ज़हर खाकर थाने पहुंची युवती: पिता की हरकत से तंग आकर उठाया खौफ़नाक कदम, पुलिसवाले भी रह गए सन्न

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंगलवार को एक युवती ने अपनी जान जोखिम में डाल थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को हैरत में डाल दिया। युवती जहरीला पदार्थ का सेवन कर थाने पहुंच गई और इसकी जानकारी उसने पुलिस वालों को दी तो थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस ने परिजनों के साथ युवती को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया।

दरअसल पूरा मामला जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र का है। जहां एक किसान ने अपने निजी खर्चे के लिए घर में रखी उड़द की फसल और घी बाजार में बेच दिया। घर का सामान बाजार में बेचने का पत्नी और बेटी ने विरोध किया तो किसान आगबबूला हो गया। बताया जा रहा है कि किसान ने झल्लाहट में पत्नी और बेटी को जमकर फटकार लगाई और मारपीट भी की। जिस बात पर नाराज बेटी ने पिता को सबक सिखाने के लिए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और फिर थाने पहुंच गई। मामले में पुलिस की हालत खस्ता हो गई।

घरेलू विवाद का मामला
महोबकंठ थाना प्रभारी विनोद कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती अपने पिता के द्वारा घर में रखा घी और कुछ उर्द की फसल बाजार में बेचने से नाराज थी। जिससे वह कुछ जहरीले पदार्थ का सेवन कर थाने पहुंच गई और पीछे से उसके माता पिता भी पहुंच गए। आनन फानन में युवती को परिजनों के साथ उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवती वापस घर आ गई है, मामला घरेलू विवाद का है।

घटना से इलाके में सनसनी
जहां एक पिता को पाठ पढ़ाने के लिए एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान देने थाने पहुंच गई। घटना से पुलिस सकते में आ गई। दिनभर युवती के परिजन और पुलिस परेशान नजर आए हैं। गनीमत रही कि युवती की जान बच गई, जिससे पुलिस को राहत की सांस मिल सकी। घटना से पुलिस कर्मियों के हलक में जान अटकी रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।