अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ, 300 से अधिक प्रतिभागियों ने दिया परिचय

धार। धार में मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रवाल समाज धार के सानिध्य में अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ भगवा ध्वजारोहण कर श्री गणेश वंदना से शनिवार को हुआ। परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता,केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर,अध्यक्षता  म.प्र अग्रवाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल,विशिष्ट अतिथि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल,वरिष्ठ समाजसेवी नारायण अग्रवाल 420 पापड़, महासभा के सुरेश गोयल,सुमित गर्ग,भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश भारती,नगरपालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने, वैश्य महासम्मलेन प्रदेश महामंत्री निर्मल अग्रवाल रहे।  मंच पर मुख्य सयोंजक बबन अग्रवाल,अनन्तअग्रवाल,मनोहरलाल अग्रवाल,सयोंजक गोपीकिशन अग्रवाल एवं संरक्षकगण डॉक्टर उमेश मित्तल, डॉक्टर के सी जिंदल, बल्लभ अग्रवाल, संजय अग्रवाल,महेश अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अर्चना गर्ग, युवा अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल  मंचसीन रहे। महाराजा अग्रसेन जी एवं महालक्ष्मीजी के मूर्ति, चित्र पूजन एवं दीप प्रज्वलन  कर देशभर से आए प्रत्याशियों एवं पालकों की मौजूदगी में इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। गणेश वंदना श्रीमती संतोष गुप्ता एवं श्रीमती कामना अग्रवाल ने प्रस्तुत करी।
यह पहला ऐसा हाईटेक परिचय सम्मेलन है जिसका सीधा प्रसारण पूरे देश भर में किया जा रहा है।जिसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।जिसके बाद पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि यह परिचय सम्मेलन समाज में पारदर्शी, सुसंस्कृत एवं संगठित वैवाहिक प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने युवाओ को उचित मंच प्रदान करने तथा पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  केंद्रीय राज्य मंत्री  सावित्री ठाकुर ने समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन महत्ती आवश्यकता होती है। इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। ऐसे आयोजन से समाज को गति मिलती है। परिचय सम्मेलन के माध्यम से दो अलग-अलग परिवारों का सामजंस्य एक ही मंच पर होता है। नगर पालिका अध्यक्ष धार नेहा बोड़ाने ने अग्रवाल समाज द्वारा नेतृत्व शक्ति का प्रदर्शन करते हुए इतना बड़ा परिचय सम्मेलन करवाया. शुभकामनाएं दी की आगे भी ऐसे सम्मेलन होते रहे। म.प्र महासभा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि सामूहिक विवाह एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन समाज में सामाजिक समरसता, पारदर्शिता एवं पारिवारिक मूल्यों को सशक्त करने का सशक्त माध्यम हैं। सुधीर अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और युवक-युवतियों को अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने का अवसर देते हैं। इससे समाज के लोगों के समय और धन की बचत होती है।

पत्रिका का विमोचन:  राजस्थान,गुजरात, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित अनेक प्रदेशों से आए 800 से अधिक युवक युवतियों के बायोडाटा की पुस्तिका "रिश्ते" का लोकार्पण किया गया। पत्रिका समिति आशीष गोयल,प्रचुर गर्ग,राजेश अग्रवाल, हार्दिक मित्तल, पलाश मोदी, अर्चना गर्ग उपस्थित रहे।
 स्वागत भाषण संयोजक गोपी किशन अग्रवाल, संचालन समन्वयक आशीष गोयल, अतिथि परिचय महाप्रबंधक पराग अग्रवाल और आभार प्रदर्शन महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने किया। समस्त अतिथियों का स्वागत दुपट्टे,माला और स्मृति चिन्ह से किया गया। अग्रमाधवी स्वर्णिम युगल सम्मान अंतर्गत 50 वर्ष पूर्ण हुए जोड़ो का हुआ सम्मान अग्रमाधवी स्वर्णिम युगल सम्मान अंतर्गत विवाह के 50 वर्ष पूर्ण हुए जोड़ो का कुटुंब प्रबोधन का बढ़ावा देने हेतु अग्रवाल समाज धार एवं आसपास से विवाह के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके  29 वैवाहिक जोड़ो को सपरिवार बेटी जमाई सहित आमंत्रित कर उनका मंच से सम्मान किया गया। परिचय सम्मेलन में पधारे विभिन्न प्रदेशों से युवक युवती प्रत्याशियों द्वारा अपना अपना परिचय समिति द्वारा तैयार किये गए भव्य मंच से दिया गया।सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवती प्रत्याशियों की उपस्थित ने सम्मेलन को चार चांद लगा दिये। सम्मेलन में लगे राष्ट्र, धर्म, संस्कृति संरक्षण तथा  सामाजिक चेतना एवं जनजागृति  के  विचारों के फ़्लेक्स ने बाहर से आगंतुकों को बहुत प्रेरीत किया एवं कई लोग उनके आगे सेल्फी ,फ़ोटो लेते नजर आये।