कौशाम्बी। कौशाम्बी जिले (Kaushambi District) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां शादी के सिर्फ आठ दिन बाद एक नवविवाहिता (Newly Married) का शव रेलवे ट्रैक (Railway Tracks) पर क्षत-विक्षत (Mutilated Condition) हालत में मिला। शव मिलने की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है। वहीं महिला (Women) के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीते 2 नवंबर को महिला की शादी हुई थी। वह शादी के बाद मायके आई थी। रविवार के शाम को वह लापता हो गई थी, जिसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।
दरअसल, कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मरधरा मानव रहित फाटक के पास सुबह एक नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान रिंकी देवी के रूप में हुई है। रिंकी की शादी 2 नवंबर को चरवा कोतवाली के सीरियावां कला गांव निवासी देशराज के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी रिंकी और उसके परिवार की रजामंदी के बिना कराई गई थी, क्योंकि दूल्हे का रंग काला था।
शुक्रवार को रिंकी मायके से ससुराल लौटी थी और जल्द ही उसका ‘थवन’ होना था। इसी बीच रविवार की शाम अचानक वह घर से बिना बताए लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, और अगले दिन रेलवे लाइन पर उसका शव मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। परिजनों को खबर दी गई तो ससुराल और मायके दोनों पक्षों में कोहराम मच गया। सभी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
