शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जोराई गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार को एक कुएं में एक मां और उसके दो बच्चों के शव मिले। मृतकों की पहचान पिंकी बघेल (28), उनकी बेटी रुचिका (4) और बेटे आनंद (8 माह) के रूप में हुई है। महिला का पति रामनिवास बघेल गांव से बाहर गोवर्धन की परिक्रमा करने गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
यह घटना शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना इलाके के जोराई गांव की है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने कुएं में तीन शव देखे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया है।
पति बोला- किसी से नहीं था विवाद
मृतक महिला पिंकी बघेल के पति रामनिवास बघेल ने बताया कि वह अपने साले और साढू के साथ गोवर्धन की परिक्रमा करने उत्तर प्रदेश के मथुरा गए थे। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को लौटने के बाद वह अपने साले के घर ही रुक गए थे। सुबह उन्हें इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वह तुरंत गांव पहुंचे। रामनिवास ने कहा कि पत्नी पिंकी का न तो घर में, न बाहर किसी से कोई विवाद था। समझ नहीं आ रहा कि यह कैसे और क्यों हुआ?
जांच में जुटी पुलिस
बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आत्महत्या, हादसा या हत्या, तीनों पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस परिजन के बयानों के साथ-साथ मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है।