सतना: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक किन्नर और उसके 12 वर्षीय ममेरे भाई की नृशंस हत्या हुई थी। इस मामले में फरार मुख्य आरोपी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के सतना में आत्महत्या कर ली है। आरोपी का शव शहर के एक होटल के कमरे में पर्दे से बने फंदे पर लटका मिला है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आरोपी ने दोनों हत्याएं की बात कबूल की है।
आकाश विश्वकर्मा के रूप में मृतक की पहचान
सतना पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कानपुर निवासी 30 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं कानपुर में 2 लोगों की हत्या करके आया हूं। दोनों भाई-बहन मुझे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं।
ट्रेन छूटी तो लौटा था होटल
आकाश ने शनिवार को सतना के सेमरिया चौक स्थित एक होटल में कमरा नंबर-27 बुक किया था। रविवार शाम को उसने चेकआउट किया और रेलवे स्टेशन चला गया, लेकिन ट्रेन छूट जाने पर वह वापस उसी होटल में लौटा और फिर से वही कमरा ले लिया। सोमवार दोपहर तक जब कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो होटल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला तो आकाश का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।
सतना से सुलझी कानपुर की मर्डर मिस्ट्री
सतना पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जब जांच की तो कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है। कानपुर में किन्नर काजल और उसके 12 वर्षीय ममेरे भाई देव की हत्या कर दी गई थी। चार दिनों से जब उनका फोन नहीं लग रहा था, तो परिजन उनके खाड़ेपुर स्थित घर पहुंचे थे। दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर से तेज बदबू आ रही थी। मकान मालिक की मदद से दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया तो दोनों के शव अंदर पड़े मिले। काजल का शव दीवान में ठूंसा हुआ था, जबकि देव का शव जमीन पर था।
प्रेम-प्रसंग और ब्लैकमेलिंग में हुई हत्या
कानपुर पुलिस की शुरुआती जांच और सतना में मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग और ब्लैकमेलिंग थी। काजल की मां ने आकाश, आलोक और हेमराज नाम के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी।
रिश्ते से तंग आकर युवक ने की थी हत्या
जांच के अनुसार, काजल का पहले आलोक से अफेयर था, लेकिन बाद में उसकी नजदीकियां आकाश से बढ़ गईं। आकाश अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। लेकिन काजल उसे छोड़ना नहीं चाहती थी। दोनों ने मिलकर एक प्लॉट खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का एडवांस भी दिया था। इसी रिश्ते से तंग आकर आकाश ने भाई-बहन की हत्या कर दी।
क्या बोले सतना सीएसपी
सतना सीएसपी डीपी सिंह चौहान ने बताया कि कानपुर के आकाश नामक युवक का होटल में फंदे से लटकता शव मिला है। उसके पास से एक सुसाइड नोड भी बरामद हुआ है। इस पर पुलिस ने जानकारी एकत्र की तो पता चला कि यूपी के थाना हनुमंत विहार में युवक के खिलाफ डबल मर्डर का मामला दर्ज है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। वहां से परिजन और पुलिस आ रही है। शव को मरचुरी में शिफ्ट करवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।