नई दिल्ली : कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में तेजी से जीत की ओर बढ़ रही जेसन होल्डर टीम को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोरदार झटका लगा, जिससे इस मुकाबले का नतीजा ही बदल गया. इस मैच में वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम के कप्तान रॉस्टन चेज के आगे जेसन होल्डर पस्त हो गए और तीन रन से मुकाबला गंवा बैठे. जेसन होल्डर की टीम का ये चार मैचों में तीसरी हार है और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जेसन होल्डर ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही मैच पलट गया.
जेसन होल्डर की कप्तानी पारी हुई बेकार
CPL 2025 में सेंट लुसिया किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन बनाए. जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन ही बना पाई. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने 29 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर रॉस्टन चेज ने उनको पवेलियन भेजकर मैच का नक्शा ही बदल दिया.
जेसन होल्डर के अलावा नवीन बिदाईसी ने 36 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. सेंट लुसिया की ओर से खारी पियरे, कप्तान डेविड विसे और रॉस्टन चेज ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले रॉस्टन चेज ने बल्ले से भी तूफानी पारी खेली.
रॉस्टन चेज ने ठोकी फिफ्टी
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लुसिया किंग ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने केवल 28 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा रॉस्टन चेज ने 38 गेंदों में 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने केवल 23 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौका की मदद से 46 रन बनाए.
इन तीनों बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग की मदद से सेंट लुसिया किंग ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन बनाए. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से काइल मेयर्स, फझलहक फारूकी और वकार सलामखेल ने दो-दो विकेट हासिल किए. कप्तान जेसन होल्डर और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला.