स्टारकिड्स में नई सेंसेशन! रजत बेदी की बेटी वीरा का स्टाइल बना चर्चा का विषय

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का डेब्यू डायरेक्टेड शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से सालों बाद एक्टर रजत बेदी ने वापसी की. शो के प्रीमियर पर रजत अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे, जिसमें उनकी बेटी भी शामिल रहीं.

रजत अपनी वाइफ मोनालिसा बेदी, बेटा विवान बेदी और बेटी वीरा बेदी के साथ पहली बार किसी इवेंट पर नजर आए. पर सबकी नजर रजत की बेटी वीरा पर टिकी रहीं, जिनका ग्लैमरस लुक वहां का हाइलाइट रहा.

12 फरवरी 2007 को वीरा बेदी जन्मीं और अभी वो 18 साल की हैं. वीरा फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं और लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं. फिल्मों में वो आएंगी या नहीं इसपर भी कोई खबर नहीं है.

वीरा का इंस्टाग्राम अकाउंट तो है जहां हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं लेकिन वो अकाउंट प्राइवेट है. वीरा की तस्वीरें उनके एक फैन पेज पर मिल जाएंगी या उनके पापा रजत बेदी के अकाउंट पर भी उनकी कुछ तस्वीरें हैं.

रजत बेदी जब कहीं हॉलीडे पर गए हैं तो फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में वीरा की फोटो भी आप देख सकते हैं जो काफी डिसेंट नजर आ रही हैं. वीरा अपनी मां मोनालिसा बेदी की तरह खूबसूरत हैं.

सोशल मीडिया पर इस समय वीरा के खूब चर्चे हैं कि वो बिल्कुल करीना कपूर खान की तरह दिख रही हैं. करीना जब 18-20 साल की थीं तब वीरा जैसी नजर आती थीं और इस समय इसी टॉपिक पर वीरा खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने के बाद भी वीरा बेदी कभी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी या नहीं ये नहीं कहा जा सकता. फिलहाल वीरा पढ़ाई कर रही हैं और फैमिली के साथ ही नजर आती हैं.