पायलट चाहता था परिवार उसे प्लेन उड़ाता देखे, खुला छोड़ दिया कॉकपिट

लंदन। कई बार हम प्लेन में यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिनकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते। कई बार हमारी यात्रा जिस क्रू मेंबर के हाथ में होती है, वही इसकी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं। कुछ ऐसा ही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट नंबर बीए174 में पेश आया। यहां पायलट ने कुछ ऐसा किया कि उसे बीच रास्ते में ही ड्यूटी से हटा दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं क्योंकि ट्रांसअटलांटिक उड़ान के दौरान पायलट ने कॉकपिट का दरवाज़ा खुला छोड़ दिया। जब चालक दल के सदस्यों की नजर खुले हुए दरवाजे पर पड़ी, तो उन्होंने पूरा मामला जानने की कोशिश की। वह सामान्य नहीं थी। इस कारण सजा के तौर पर उसे बीच रास्ते में ही ड्यूटी से हटा दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक चालक दल और यात्रियों ने देखा कि कॉकपिट का दरवाजा खुला है और पायलट बिना कॉकपिट बंद किए प्लेन उड़ा रहा था। इसके पीछे की वजह और भी दिलचस्प थी। दरअसल पायलट चाहता था कि उसका परिवार उसे विमान उड़ाते हुए देखे। वे इसी प्लेन में यात्रा कर रहे थे। उसकी हरकत से चालक दल के सदस्य और कुछ यात्री घबरा गए। इसके तुरंत बाद उसे ड्यूटी से हटा दिया गया। ब्रिटिश एयरवेज के सदस्यों ने पायलट की अमेरिका में रिपोर्ट दर्ज कराई अधिकारियों को उसे निलंबित करना पड़ा।
रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क से लंदन जाने वाली फ्लाइट नंबर बीए174, जो 8 अगस्त को उतरने वाली थी, पायलट के निलंबन के बाद रद्द कर दी गई। हालांकि फ्लाइट रद्द होने से यात्री परेशान हुए, जिनके लिए ब्रिटिश एयरवेज़ ने वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की। बताया जा रहा है कि ज़्यादातर यात्री अपने तय समय से चार घंटे पहले ही लंदन पहुंच गए। बाद में पूरी जांच की गई और विमान में कोई असुरक्षा नहीं पाई गई। इसके बाद पायलट की सेवाएं भी बहाल कर दी गईं।