यूपीएस की जगह इन्वर्टर की सप्लाई कर दी सप्लायर ने!

भोपाल। मध्य प्रदेश हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी टेंडर में जहां प्रदेश भर के अस्पतालों के लिए वार्मर के साथ यूपीएस की आपूर्ति करना था, वहीं सप्लायर ने यूपीएस की जगह इन्वर्टर सप्लाई कर दिया। नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश की ओर से प्रदेशभर के स्वास्थ्य संस्थानों के लिए 7 करोड़ रुपए में करीब 900 नवजात शिशु रेडिएंट वार्मर की खरीदी की गई। घोटाला उजागर होने के बाद संबंधित विभाग और एजेंसियां एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। यह पूरी प्रक्रिया मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से की गई थी। जारी टेंडर दस्तावेज में स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि बिजली बाधित होने की स्थिति में लगातार बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए वार्मर के साथ यूपीएस दिया जाना है, जिसमें कम से कम 60 मिनट का पावर बैकअप होना चाहिए। टेंडर की शर्तों के विपरीत ग्वालियर की फर्म यश इंटरप्राइजेज द्वारा अस्पतालों में यूपीएस के स्थान पर इन्वर्टर सप्लाई कर दिया । इस पर भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल ने आपत्ति दर्ज कराई। हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि इन्वर्टर के साथ वार्मर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना मुश्किल होता है। इसके बाद टेंडर में देखा गया तो सामने आया कि वॉर्मर के साथ यूपीएस देना था। इसका जिक्र टेंडर के स्पेशिफिकेशन में भी हैं। यूपीएस की तुलना में इन्वर्टर तकनीकी रूप से कमजोर होता है। इन्वर्टर की कीमत यूपीएस से कम होती है। इसी आधार पर मिलीभगत के जरिए करोड़ों रुपये के वित्तीय नुकसान की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार नवजात शिशु वार्मर जैसे संवेदनशील मेडिकल उपकरण के लिए यूपीएस और इन्वर्टर में बड़ा अंतर है। यूपीएस बिजली जाते ही 0 सेकंड में सप्लाई देता है, आउटपुट स्थिर और शुद्ध होता है तथा वोल्टेज में उतार-चढ़ाव नहीं होता। इन्वर्टर में बिजली कटते ही 2 से 10 सेकंड का गैप आता है, कई बार यह मॉडिफाइड साइन वेव देता है, जिससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन का खतरा रहता है। मध्य प्रदेश हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक मयंक अग्रवाल ने कहा कि सप्लायर को टेंडर की शर्तों के अनुसार ही उपकरण सप्लाई करना होता है। यदि कहीं गड़बड़ी है तो संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को जानकारी देनी चाहिए। जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के शिशु स्वास्थ्य पोषण शाखा की उप संचालक डॉ. हिमानी यादव ने कहा कि टेंडर के स्पेशिफिकेशन के अनुसार सप्लाई सुनिश्चित करना कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी है। हमारे पास इस संबंध में जानकारी आई है और मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं, ग्वालियर की यश इंटरप्राइजेज के संचालक मनोज कुकरेजा ने कहा कि डेमो के समय इन्वर्टर ही दिखाया गया था, उस दौरान किसी ने आपत्ति नहीं की। दोनों एक ही हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि यूपीएस नवजात वार्मर के लिए अधिक सुरक्षित होता है, जिससे मशीन के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, अलार्म, सेंसर और कंट्रोल सिस्टम सही तरीके से काम करते हैं।