झाइयां, मुंहासे, ऑयली स्किन और दाग-धब्बों का रामबाण इलाज – सफेद पत्थर से पाए ग्लोइंग स्किन

आमतौर पर स्किन की समस्याएं किसी भी एक मौसम की मोहताज नहीं होती है। इंसान को किसी भी समय कोई भी परेशानी अपना शिकार बना सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमतौर पर लोग स्किन प्रॉब्लम्स से बचाव के लिए क्या करते हैं? हम यकीन से कह सकते हैं कि ज्यादातर लोगों ने इस समय किसी ना किसी क्रीम या स्किन ट्रीटमेंट के बारे में सोचा होगा। अब अगर हम आपसे कहें कि आपको इस बात पर ध्यान देना है कि आपके पसंदीदा प्रोडक्ट्स ने अपने कहे अनुसार काम किया है? क्या आपको मनचाहा रिजल्ट मिल पाया है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आप इन प्रोडक्ट्स में अपने पैसे आखिरकार बर्बाद ही क्यों कर रहे हैं। यहां हमने बर्बाद शब्द का इस्तेमाल किया है, क्योंकि इससे त्वचा को मनचाहा लाभ नहीं हो रहा है। साथ ही, स्किन में हो रहे बदलाव भी लॉन्ग टर्म में साथ नहीं रहने वाले हैं। यही कारण है कि लोगों को केमिकल युक्त चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इस आर्टिकल में भी हम एक नेचुरल सफेद पत्थर के बारे में जानने वाले हैं।

डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी सलाह

जी हां, यहां हम जिस सफेद रंग के पत्थर की बात कर रहे हैं, वो कुछ और नहीं बल्कि फिटकरी है। वही फिटकरी जो हम सभी के घर में यूं ही पड़ी हुई मिल जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिटकरी से त्वचा को होने वाले फायदों की लिस्ट मनगढ़ंत नहीं है। इसकी जानकारी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर संदेश गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है। आइए अब फिटकरी के लाभ और इस्तेमाल का तरीका जान लेते हैं।

एक्ने से छुटकारा 

जी हां, फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यही वजह है कि फिटकरी एक्ने के लिए फायदेमंद होती है। साथ ही, इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे सुखाने और स्किन को साफ रखने में मदद करते हैं। इससे त्वचा अंदर से साफ होती है।

ब्लैकहेड्स से छुटकारा

फिटकरी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। यही वजह है कि इस पत्थर के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की परेशानी को कम किया जा सकता है।

स्किन की रंगत में सुधार 

फिटकरी स्किन को गहराई तक साफ करती है और डेड स्किन हटाने में मदद करती है। ऐसे में स्किन की रंगत को धीरे-धीरे निखरने में मदद मिलती है। इससे दाग-धब्बे, टैनिंग और पिगमेंटेशन कम होते हैं।

बदबूदार पसीने से छुटकारा

फिटकरी में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बदबूदार पसीने को पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इससे बदबूदार पसीने की समस्या कम होती है। ये एक नेचुरल डियोड्रेंट की तरह काम करती है।

कैसे करें इस्तेमाल?

फिटकरी को लगाने के लिए आप इसके पत्थर को गीला करें और सीधा अपनी त्वचा पर लगा लें। ध्यान रखें कि 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगाना है। आप फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर बना सकते हैं। इसको गुलाब जल में मिलाकर लगा सकते हैं। आप हफ्ते में एक बार इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए लगा सकते हैं।