नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का आज 17वां दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. हालांकि विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में दोनों सदनों की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिडला ने हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल की घोषणा की. मॉनसून सत्र का अभी तक का कार्यक्रम यह है कि ये 13 अगस्त से 17 अगस्त स्थगित रहेगा और उसके बाद सत्र फिर से शुरू होगा और 21 अगस्त तक चलेगा. सोमवार को सरकार ने हंगामे के बीच कुछ बिल पारित कराए. इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण बिल पारित कराए गए. वहीं बिहार के एसआईआर मुद्दे को लेकर विपक्ष का सरकार के साथ गतिरोध जारी है. विपक्षी सांसद संसद के भीतर और बाहर सरकार को घेरने में लगे हैं. इस पूरे सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया. इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पायी. संसद में आज भी विपक्षी सांसदों की ओर से हंगामा किए जाने के आसार हैं.
जस्सिटस वर्मा महाभियोग मुद्दे पर थरूर ने कहा, इसकी एक निश्चित प्रक्रिया होती है
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय पैनल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'प्रक्रिया अपना काम करेगी. एक निश्चित प्रक्रिया होती है, और मुझे नहीं लगता कि अभी कोई टिप्पणी करने की जरूरत है. महाभियोग समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है. उन्हें सभी सबूतों की जाँच करनी होगी और किसी निष्कर्ष पर पहुँचना होगा.'
प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल का किया समर्थन
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर कहा, 'राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैसे सभी फर्जी वोट जोड़े गए हैं, फर्जी नाम और पते के साथ, सब कुछ फर्जी है.
चुनाव आयोग ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया है: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं. एक व्यक्ति, एक वोट संविधान की नींव है. एक व्यक्ति, एक वोट को लागू करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, लेकिन उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया है. हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे.'