नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाली टक्कर पिछले कई मुकाबलों से बिल्कुल अलग होगी. इस बार ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुई 4 दिन की जंग के सिर्फ 4 महीने बाद हो रही है. ऐसे में माहौल पहले से ही तनाव भरा बना हुआ है. मैदान पर दोनों टीमों के बीच हाल के सालों में ज्यादा तनातनी नहीं दिखी है लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग भी हो सकती है. अगर ये काफी नहीं है तो दोनों टीम के 8 खिलाड़ियों के बीच हालिया तकरार इस मुकाबले में चिंगारी का काम कर सकती है.
अभिषेक शर्मा-सूफियान मुकीम
भारत के युवा ओपनर अभिषेक का खेलना तो तय है, जबकि पाकिस्तान के युवा स्पिनर सूफियान की जगह भी पक्की नजर आ रही है. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार सीनियर इंटरनेशनल लेवल पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि इनकी लड़ाई की बात क्यों कर रहे हैं? तो इसका छोटा सा इतिहास है. असल में 2024 में एमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था, जिसमें अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की थी. सूफियान मुकीम ने उनका विकेट लिया और फिर उंगली से कुछ इशारा करने के बाद उन्हें गाली देने लगे. इस पर अभिषेक ने भी करारा जवाब दिया. दोनों एक-दूसरे से टकराने वाले थे कि अंपायर ने उन्हें रोक दिया. ऐसे में इस बार दोनों की टक्कर पर नजर रहेगी.
शुभमन गिल-अबरार अहमद
टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद का आमना-सामना भी देखने लायक होगा. दोनों के बीच बैट और बॉल का मुकाबला तो खास होगा ही लेकिन इनके तेवर कैसे होंगे, इस पर भी नजर रहेगी. इसकी वजह है अबरार अहमद की एक हरकत. असल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबरार ने गिल को बोल्ड किया था, जिसके बाद पाकिस्तानी स्पिनर ने आंखें दिखाने के साथ ही आक्रामक इशारे करते हुए गिल को पवेलियन जाने के लिए कहा था. इस पर खूब बवाल मचा था और खुद पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी अबरार को फटकार लगाई थी. गिल ने तब तो कुछ नहीं कहा था लेकिन इस बार वो बल्ले से बदला लेना चाहेंगे.
सूर्यकुमार यादव-हारिस रऊफ
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और 5 मैच में वो 64 रन ही बना सके हैं. इसकी एक वजह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी हैं, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाज को 2 बार अपना शिकार बनाया है. इसमें सबसे खास विकेट 2022 के वर्ल्ड कप में आया था, जब रऊफ ने सूर्या को आउट किया था और बहुत ही गुस्से में सेलिब्रेट करते हुए मैदान पर हाथ पटकने लगे थे. सूर्या ने उसका कोई जवाब नहीं दिया था. उस मैच के बाद इस बार दोनों का आमना-सामना होगा और ये रोमांचक होने की उम्मीद है.
हार्दिक पंड्या-मोहम्मद नवाज
भारत और पाकिस्तान के इन दोनों ऑलराउंडर का 3-4 बार आमना-सामना हो चुका है. मगर ये टक्कर किसी तरह की जुबानी जंग या आक्रामक इशारों के कारण खास नहीं है, बल्कि पूरी तरह से गेंद और बल्ले के मुकाबले पर टिकी है. इसकी शुरुआत 2022 के एशिया कप से ही हुई थी, जब ग्रुप मैच में हार्दिक ने 20वें ओवर में नवाज की गेंद पर छक्का मारकर भारत को जिताया था. इसके बाद इसी टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में नवाज ने हार्दिक की गेंदों पर कुछ छक्के-चौके बरसाकर पाकिस्तान की जीत में योगदान दिया था.
फिर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों आमने-सामने थे. इस मैच में नवाज ने पहले हार्दिक के ओवर में 2 चौके लगाए थे और फिर उसी ओवर में हार्दिक ने उन्हें आउट किया था. फिर बारी हार्दिक की थी. भारत की बैटिंग के दौरान हार्दिक ने पाकिस्तानी लेफ्ट स्पिनर के एक ही ओवर में 2 छक्के जमा दिए थे. मगर जब आखिरी ओवर में नवाज बॉलिंग के लिए आए तो पहली ही गेंद पर हार्दिक आउट हो गए थे. इस तरह इन दोनों के बीच लगातार बेहतरीन एक्शन देखने को मिला है और अभी तक ये बराबरी का रहा है.