महादेव को बेहद प्रिय हैं ये 5 पत्ते…सावन में कर दें अर्पण, बाबा होंगे प्रसन्न, मिटेंगे कष्ट-क्लेश, बरसेगा धन!

सावन में महादेव को जल्दी प्रसन्न करना हो तो ये पांच पत्ते पूजा के समय जरूर चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि भोले बाबा को ये पत्ते बेहद प्रिय हैं और जो भक्त सच्चे मन से मनोकामना मानते हुए ये पत्ते उन्हें अर्पण करता है उसकी सारी इच्छाएं जल्द से जल्द पूरी हो जाती हैं. जानते हैं कौन से हैं वो पांच पत्ते.
 महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त कई चीजें महादेव को अर्पित करते हैं लेकिन इसमें से सबसे खास शमी का फूल और पत्ता होता है. धर्म शास्त्रों की मानें तो महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर शमी के पत्ते और फूल को चढ़ाने से वे बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. दरअसल सावन के पवित्र महीने में अगर कोई भक्त शिवलिंग के ऊपर शमी के पत्ते और फूल चढ़ाता है तो उन्हें मनवांछित फल मिलता है.
 अक्सर आपने देखा होगा कि धतूरे का फूल सावन के महीने में सबसे ज्यादा खिलता और फलता है. धतूरे का फूल भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय होता है. कहते हैं इसे चढ़ाने से लोगों की हर मनोकामना जल्दी पूरी होती है. वहीं, जानकार बंशीधर झा बताते हैं कि धर्मशास्त्र के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को महादेव ने ही ग्रहण किया था. जिस कारण उनके शरीर में विष का असर सावन के महीने में ज्यादा हो जाता है. इसी वजह से सावन का महीना सबसे खास होता है और इस महीने में शिव भक्त शिवलिंग पर धतूरे का फूल चढ़ाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि धतूरे का फूल चढ़ाने से भगवान शिव पर विष का असर कम होता है. वहीं, शिवलिंग पर धतूरे का फूल चढ़ाने से महादेव खुश होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
 सावन में शिवलिंग पर कई चीजें महादेव को अर्पित करते हैं लेकिन इसमें भांग के पत्ते चढ़ाने से महादेव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं. दरअसल कहा जाता है कि भांग के पत्ते चढ़ाने से लोगों की लाइफ में मौजूद नेगेटिविटी आसानी से दूर हो जाती है. साथ ही साथ आयुर्वेद के अनुसार भांग में कई औषधीय गुण भी पाये जाते हैं. भांग के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से लोगों के जीवन में खुशहाली आती है, ऐसी मान्यता है.
 शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से महादेव जल्द प्रसन्न होते हैं. इसके तीन पत्ते तीन भुजा ब्रह्मा, विष्णु और महेश के प्रतीक माने जाते हैं. इसे चढ़ाने से शिव भक्तों पर महादेव की विशेष कृपा बनी रहती है. बेलपत्र कई औषधीय गुणों का खजाना भी कहा जाता है. बेलपत्र के पौधे लोगों के लिए खूब फायदेमंद होते हैं. यह सबसे अधिक शुद्ध हवा भी इंसानों को देता है. शिवजी की पूजा में बेलपत्र ना हो तो शिवजी की पूजा भी अधूरी मानी जाती है. ऐसे में याद रहे की शिव जी की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर अर्पित करें. लेकिन कभी भी टूटा हुआ या खंडित बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित ना करें.
 शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है. बताया जाता है कि दूर्वा शिवजी को प्रिय है. दूर्वा चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं. दूर्वा चढ़ाने से इंसानों के जीवन में आने वाले सभी प्रकार की बाधाएं खुद दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी हमेशा बना रहता है. दूर्वा हरे रंग की होती है और इससे लोगों के जीवन में हमेशा हरियाली बनी रहती है.