भोपाल। पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम है। राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन लाल परेड मैदान में होगा। ऐसे में शहर के तमाम हिस्सों में भीड़-भाड़ देखने को मिल सकता है। इस कार्यक्रम की वजह से कई मार्ग बाधित रहेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने रूट प्लान जारी किया है। सुबह 6:00 बजे से ही ट्रैफिक ड्राइवर्जन रहेगा। 15 अगस्त के दिन ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए आपको भी जान लेना चाहिए किन रूट पर ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा और कौन से खुले रहेंगे।
पार्किंग की रहेगी ऐसी व्यवस्था
राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।लाल पास सत्कार द्वार (गेट-1) सांस्कृतिक मंच और बैंड स्कूल के सामने
पीला पास सत्कार द्वार (गेट-1) कांच गेट के सामने (आम बगिया पार्किंग)
हरा पास प्रबंध द्वार (गेट-6) बास्केट बाल ग्राउण्ड और PTRI
नीला पास विजय द्वार (गेट-3) हॉर्स राइडिंग मैदान, पुलिस ITI ग्राउण्ड (जिम्नेजियम के सामने)
(गेट-3विजय द्वार पुलिस पेट्रोल पंप के सामने) एम.व्ही.एम कॉलेज ग्राउण्ड, एमएलए रेस्ट हॉउस, जेल मुख्यालय ग्राउण्ड
(गेट-5 केंटीन द्वार) MVM कॉलेज ग्राउण्ड, एमएलए रेस्ट हॉउस, जेल मुख्यालय ग्राउण्ड
ये रास्ते रहेंगे व्यस्त
रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चैराहे से जहांगीराबाद, लाल परेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।
इन रूट पर ट्रैफिक खुला रहेगा
टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी। वहीं दो पहिया वाहन, जीप और कार के लिए रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएचक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।