नगर में चोरों ने दहशत मचा रखी है। बीती शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात तेज़ बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने वार्ड 05 और वार्ड 01 में चार घरों में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने बड़ी ही आसानी से अलमारी के लॉकर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के साथ फोरेंसिक टीम की मदद ले रही है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे, लेकिन पीड़ितों का कहना है कि पुलिस की कार्यवाही सुस्त है। नगरपालिका अध्यक्ष बोले—चिंता की बात है।
राजू जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष: चोरी की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं। पुलिस को सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नगर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की मांग की गई है, जिसके लिए पालिका हर संभव सहयोग करेगी।
कपिल चंद्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी: ‘‘इन दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। हम सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रहे हैं। चोर जल्द पकड़ में होंगे।’’
पीड़ितों ने बताई आप बीती
के.एस. रत्नम (चिन्ना), वार्ड 05: 25 जुलाई को नाइट शिफ्ट के लिए घर में ताला लगाकर गए थे। सुबह लौटने पर चोरी का पता चला। एनएमडीसी से मिले गोल्ड कॉइन और नकदी चोरी हो गई। रत्नम ने बताया, ‘‘बरसात के बाद घर की मरम्मत करनी थी, लेकिन चोरी ने सारी उम्मीदें तोड़ दीं। सुबह 7 बजे थाने पहुंचा, लेकिन कोई नहीं मिला। साढ़े 8 बजे बयान दर्ज हुआ और दोपहर 12 बजे फोरेंसिक टीम ने फोटो लिए। शाम 6 बजे प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस पर भरोसा है, लेकिन कार्यवाही धीमी है।’’
सुभाष माली, वार्ड 05: नवंबर 2023 में विशाखापट्टनम घूमने गए थे, तब चोरों ने 10 लाख के जेवरात और नकदी चुरा ली। माली ने कहा, ‘‘पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन दो साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला ठंडे बस्ते में है।’’
जीवनराम मोरला: 22 जुलाई को मां के इलाज के लिए जगदलपुर गए थे। लौटने पर गेट का ताला टूटा मिला और 10-15 हजार रुपये गायब थे। पुलिस को सूचना दी गई, जो जांच में जुटी है।
प्रदीप गोलदार, वार्ड 01: एनएमडीसी क्वार्टर में रहने वाले गोलदार की मां जून से रायपुर में हैं। 28 जुलाई को घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अलमारी का लॉकर टूटा था और लाखों के जेवरात-नकदी गायब थी। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
सोनू सिद्दू, वार्ड 05: 15 दिन पहले भिलाई गए थे। 27 जुलाई को सूचना मिली कि घर का ताला टूटा है। 50 हजार की नकदी और जेवर चोरी हो गए। पुलिस को सूचना दी गई है।
स्थानीयों में गुस्सा, पुलिस पर उठे सवाल
लगातार हो रही चोरी की वारदातों से नगरवासियों में डर और गुस्सा है। लोगों का कहना है कि अब अलमारी के लॉकर भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस की सुस्ती के चलते चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि चोरों पर लगाम लग सके ।