50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक नंदनी क्रिएशन के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। 2026 का साल इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए शानदार रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस नए साल 42 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, आज कभी कंपनी के शेयरों का भाव बढ़ा है।आज मंगलवार को नंदनी क्रिएशन के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीएसई में यह स्टॉक आज 38.60 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 39.88 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, बाजार के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 1.58 प्रतिशत की तेजी 38.69 रुपये के स्तर पर था।
तिमाही नतीजों का इंतजार
कंपनी की तरफ से 17 जनवरी को तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। निवेशकों को तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इससे पहले इस स्मॉल कैप स्टॉक ने 7 जनवरी को बिजनेस अपडेट दिया था। कंपनी ने बताया था कि सालाना आधार पर तेज बिक्री देखने को मिली थी।
लॉन्ग टर्म में कैसा रहा है प्रदर्शन?
बीते एक साल में नंदनी क्रिएशन के शेयरों की कीमतों में 13.49 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, तीन में इस स्मॉल कैप शेयरों का भाव 57 प्रतिशत गिरा है। बता दें, 5 साल में कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 242 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
एनएसई ने भेजा नोटिस
कंपनी के शेयरों में तेजी को देखते हुए 7 जनवरी को नोटिस भेजा है। जिसके जवाब में कंपनी ने बताया है कि शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह मार्केट की मौजूदा परिस्थितियां हैं। कंपनी या उसके मैनेजमेंट का कीमतों में तेजी के पीछे की कोई हाथ नहीं है। बता दें, इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.31 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 58.69 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
