नई दिल्ली: एशिया कप में पैसा बरसेगा तो वहां से कमाई करने वाले भी बहुत हैं. लेकिन, सबकी निगाहें होंगी पति-पत्नी की एक जोड़ी पर, जो थोड़ी नहीं मोटी कमाई करती दिखेगी. अब आप सोच रहे होंगे कि ये तगड़ी कमाई वाली पति-पत्नी की जोड़ी कौन है? दरअसल, हम यहां एक क्रिकेटर और उनकी पत्नी की बात कर रहे हैं. पति की कमाई का जरिया जहां एशिया कप के मुकाबले होंगे वहीं पत्नी इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में कमेंट्री और एंकरिंग कर कमाई करती दिखेगी. अंदाजा तो लग ही गया होगा फिर भी बता दें कि हम जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की बात कर रहे हैं.
एशिया कप में कमाई करेंगे पति-पत्नी
बुमराह और संजना पति-पत्नी हैं. दोनों की लवस्टोरी क्रिकेट फील्ड से ही शुरू हुई थी और अब पति-पत्नी बनने के बाद दोनों की कमाई में भी क्रिकेट फील्ड की ही बड़ी भूमिका है. बुमराह तो भारतीय टीम में एशिया कप के लिए पिछले महीने ही चुन लिए गए थे. अभी जो टूर्नामेंट के लिए इंग्लिश कमेंटेटर के नामों की घोषणा हुई है, उसमें संजना गणेशन का भी नाम है. इसका मतलब ये है कि अब पति पत्नी मिलकर एशिया कप में कमाई करेंगे.
अपने-अपने काम से कमाएंगे पैसा
हालांकि, पेशे से स्पोर्ट्स प्रजेन्टर, एंकर संजना गणेशन को एशिया कप के दौरान अपने काम के लिए कितने पैसे मिलेंगे, उस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक वो 20 से 40 लाख रुपये तक चार्ज कर सकती हैं. वहीं उनके पति जसप्रीत बुमराह की कमाई भी T20 एशिया कप के दौरान प्रति मैच 3 लाख रुपये मिल सकते हैं. ये उनकी मैच फीस होगी. इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेन्स के लिए मिलने वाले इनामों से कमाई अलग होगी.
अंग्रेजी पैनल में बुमराह की पत्नी
एशिया कप 2025 के लिए भारत से 6 कमेंटेटर को अंग्रेजी भाषा के लिए चुना गया है, जिसमें से एक जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी हैं. उनके अलावा बाकी के 5 नाम- सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा और समीर कोचर के हैं.