नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से मानसून फिर से पूरे देश में एक्टिव हो चुका है। देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से त्राहिमाम मच गया है। पहाड़ी राज्यों में बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है, तो वहीं मैदानी इलाकों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज फिर कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज यानी 19 अगस्त को मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ-साथ मेघगर्जन, वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना है।
जलमग्न हुई मायानगरी
खासकर कोंकण तट पर तेज बरसात जारी रहेगी। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में बाढ़ की स्थिति बन गई है। अंधेरी सबवे, कर्ला और लोंखडवाला में जलभराव के कारण सड़कें बंद हो गईं हैं। वहीं, रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है।
हालांकि, मुंबई को अभी बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आज लगातार चौथे दिन मुंबई में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल-उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी समेत कई जिलों में 22 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगी उमस
मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ने के आसार हैं। हालांकि, 22 अगस्त से राजधानी समेत आसपास के इलाकों में मौसम करवट लेगा। IMD के अनुसार, 22, 23 और 24 अगस्त को दिल्ली में झमाझम तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की उम्मीद है।
यूपी-बिहार वालों पर टूटेगा गर्मी का कहर
उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त तक तेज धूप और उमस भरी गर्मी देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। IMD के अनुसार, 21 अगस्त के बाद से यूपी पर मौसम मेहरबान होगा, जिसके साथ कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इससे तापमान में इजाफा होगा और उमस बढ़ने के आसार हैं।
एमपी के 14 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 14 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई है। इस लिस्ट में देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम समेत आसपास के जिलों के नाम शामिल हैं।