राजधानी के ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए शहीद पथ कॉरिडोर पर दो नई लेन जोड़ने की तैयारी, गोमतीनगर रेल टर्मिनल भी शामिल

लखनऊ: शहर में ग्रीन कॉरिडोर की तरह अब शहीद पथ कॉरिडोर बनाने की तैयारी है। शहीद पथ पर ट्रैफिक लोड को देखते हुए इसके दोनों ओर दो-दो लेन का एक्स्ट्रा कॉरिडोर बनाया जा सकता है। इसके साथ गोमतीनगर रेल टर्मिनल को क्लोवर लीफ से जोड़ने और इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास दूसरी दिशा में अंडरपास बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। गोमतीनगर स्थित एक होटल में मंगलवार को एनएचएआई की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में
सांसद प्रतिनिधियों ने इसके सुझाव दिए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने सहारा एस्टेट रोड के सामने रिंग रोड पर अंडरपास और इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहे पर भारी ट्रैफिक होने के कारण स्वीकृत आरओवी के अलावा दूसरी दिशा में अंडरपास बनाने की बात कही। इसके साथ आउटर रिंग रोड पर अयोध्या राजमार्ग और रिंग रोड इंटरसेक्शन के पास ट्रैफिक जाम की समस्या का निरीक्षण कर उसके निराकरण के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
 
लखनऊ-मोहान हाईवे इंटरसेक्शन का निरीक्षण
एनचएआई की टीम के साथ प्रतिनिधियों ने लखनऊ-मोहान हाईवे इंटरसेक्शन तक निरीक्षण किया। मोहान हाईवे इंटरसेक्शन के पास सर्विस रोड का कार्य अधूरा मिला। कानपुर हाईवे इंटरसेक्शन पर निर्माणाधीन क्लवर-लीफ का निरीक्षण किया गया। साथ ही अयोध्या राजमार्ग पर हाईकोर्ट परिसर के पास पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर नहर के उस पार तक 6 लेन चौड़ी करण कर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर भी चर्चा की गई। बैठक में एनएचएआई के मेंबर (ए) विशाल चौहान, सांसद के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल) नवीन कुमार, रीजनल अफसर संजीव शर्मा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक कर्नल शरद चंद्र सिंह मौजूद रहे।