दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट: लाल किले के पास धमाके के बाद पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, जानिए किन रूट्स पर रहेगा प्रतिबंध

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। शहर के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए हैं।

मंगलवार को जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया कि “11 नवंबर 2025 को आपात स्थिति के चलते छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों ओर की चौड़ाई और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।”

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक इन रास्तों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। इस दौरान छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक, और इसके विपरीत दिशा में किसी भी वाहन की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

लाल किला अगले आदेश तक बंद

धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सोमवार शाम करीब 7 बजे हुंडई i20 कार में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

घटना की जांच दिल्ली पुलिस, एफएसएल और केंद्रीय जांच एजेंसियां मिलकर कर रही हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

छवि