इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन की मौत

इंदौर।    इंदौर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टक्‍करा गई. हादसा इतना खतरनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में पूर्व मंत्री बाला बच्‍चन की बेटी प्रेरणा की भी मौत हो गई. हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज निजी अस्‍पताल में जारी है।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी लोग महू क्षेत्र की ओर किसी निजी आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे। जांच के दौरान कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं, जिससे नशे में वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। पूर्व मंत्री बाला बच्चन भी अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। प्रेरणा बच्चन उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। वहीं प्रखर कासलीवाल सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय थे।

हादसे में तीन लोगों की मौत

हादसा रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, कार में प्रेरणा, प्रखर कासलीवाल, मनसिन्‍धु और अनुष्‍का सवार थे. बताया जा रहा है कि प्रखर का जन्‍मदिन था और चारों उसी की बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे. कार प्रखर चला रहा था. प्रखर इंदौर के मिलन ग्रीन कनाड़‍िया और मनसिन्‍धु भंवरकुआं निवासी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में प्रेरणा, प्रखर और मनसिन्‍धु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्‍का गंभीर रूप से घायल है। रालामंडल थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कराई गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद कई वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए शोक संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने इसे अत्यंत दुखद और असमयिक त्रासदी बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

ट्रक चालक हुआ फरार

रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के अनुसार, कार सवार युवक-युवतियां संभवत: छात्र थे और बर्थ-डे पार्टी को मनाकर इंदौर लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने इस हादसे में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. हादसा इतना खतरनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई. इस हादसे में मृतकों की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग के खतरों की ओर ध्यान खींचता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।