टीकमगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक की टक्कर (truck collision) से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल, बाइक सवार 2 लोग जतारा बाईपास से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दो। जिसके बाद डायल 112 मौके पर पहुंची और अन्य लोगों के मदद से एंबुलेंस के जरिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
