मेडिकल कॉलेज के सेफ्टी टैंक में गिरने से दो सफाई कर्मियों की मौत, एक की हालत गंभीर; जांच के आदेश

अंबेडकरनगर : यूपी के अंबेडकरनगर में मेडिकल कॉलेज के सेफ्टी टैंक में गिरने से दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी फर्म ने सफाई के लिए कोटेशन तैयार करने के लिए मजदूर बुलाए गए थे। इसी समय हादसा हो गया। एडीएम ने थानाध्यक्ष अलीगंज को मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

यूपी के अंबेडकरनगर में बृहस्पतिवार की दोपहर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में सेफ्टी टैंक में गिरकर ठेका सफाई कर्मचारी मनीराम व देवानंद की मौत हो गई। जबकि, सुरेंद्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता ने मौक पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने अलीगंज थानाध्यक्ष को प्रकरण की जांच करके दोषियों के विरुद्ध केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, राजकीय मेडिकल कॉलेज की सीवर लाइन काफी समय से चोक है। इसकी सफाई का काम निजी फर्म महाकाल प्रा.लि. को मिला था। फर्म ने नगर पालिका टांडा के सफाई कर्मचारी सुरेंद्र कुमार (45), ठेका कर्मचारी मनीराम (35) निवासी रामपुर कला टांडा और देवानंद (40) निवासी चहोड़ा घाट आलापुर को सफाई में आने वाले खर्च का कोटेशन तैयार करने के लिए बुलाया था। 

एक को बचाने में दूसरे की मौत… तीसरा घायल

सफाई के लिए ओपीडी परिसर के निकट बने टैंक का ढक्कन खोला जा रहा था। इसी बीच सुरेंद्र अचानक अनियंत्रित होकर टैंक में गिर गया। सुरेंद्र को बचाने के प्रयास में मनीराम और देवानंद भी गिर गए। घटना से मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन मेडिकल कॉलेज, पोस्टमार्टम हाउस के सफाई कर्मचारियों को बुलाकर तीनों को बाहर निकालकर इमरजेंसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मनीराम और देवानंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि, सुरेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता, प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव, थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। एडीएम ने बताया कि बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।