उमरिया: जांच के दौरान युवती की मौत, परिजन बोले– मशीन खराब थी या सिस्टम?

उमरिया। उमरिया जिला अस्पताल उमरिया के सीटी स्कैन सेंटर में कार्यरत एक 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सुभांगी सिंह, निवासी उमरिया, के रूप में हुई है। वह एक निजी कंपनी द्वारा संचालित सीटी स्कैन यूनिट में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत थी।

घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जब सुभांगी को बेहोशी की हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही परिजनों को युवती की मौत की सूचना मिली, उन्होंने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि सुभांगी पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। परिजनों ने युवती की मौत को स्वाभाविक न मानते हुए जांच की मांग की है।

घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी प्रभारी अमर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि, "मौत के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट या ऐसा प्रमाण नहीं मिला है जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो सके। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। निजी कंपनी द्वारा संचालित सीटी स्कैन यूनिट के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि युवती मानसिक तनाव में थी या कार्यस्थल पर कोई अन्य समस्या थी।