‘एएमयू में लागू नहीं होगा यूपी सरकार का कानून’— तलहा मन्नान पर मुकदमा

अलीगढ : एएमयू के पूर्व छात्र व मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के शोधार्थी तलहा मन्नान के 18 अगस्त को फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे धरने पर भड़काऊ बयान देने पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हिंदू रक्षा दल के जिला अध्यक्ष संजय कुमार आर्य की ओर से इसकी शिकायत दी गई। 

सीओ सिविल लाइन सर्वम सिंह ने मुकदमे की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व छात्र नेता बाब-ए-सैयद गेट पर चल रहे विद्यार्थियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। गले में फलस्तीन का झंडा झंडा डाले तलहा मन्नान ने कहा कि बाब-ए-सैयद कब बंद होगा, कब खुलेगा, हम तय करेंगे, यूपी सरकार नहीं। एएमयू में यूपी सरकार का कानून लागू नहीं होता है । यह बयान और तस्वीरें आते ही प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उन्होंने बताया कि भड़काऊ बयान देने के आरोप में दर्ज कराए मुकदमे के मामले में जांच की जा रही है ।

यह कराई रिपोर्ट दर्ज

हिंदू रक्षा दल के  जिला अध्यक्ष संजय कुमार आर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें लिखा है कि 18 अगस्त को मैं संजय आर्य हिन्दू रक्षा दल अलीगढ अपने मोबाइल में मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो फुटेज देख रहा था तो उसी में एक व्यक्ति तलाह मन्नान पुत्र अब्दुल मन्नान बदायूं के द्वारा 4 अगस्त से एएमयू परिसर के अन्दर बाबे सैय्यद गेट के पास बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बिना अनुमति के भी अंदर प्रोटेस्ट मार्च निकाला जा रहा जो लगभग प्रतिदिन अलग-अलग फैकल्टी द्वारा निकाला जाता है। 

इसी के सम्बंध में फीस बढ़ोत्तरी आदि की मांगों को लेकर बिना अनुमति के धरना दिया जा रहा, जिसमें उक्त धरने के दौरान बाबे सय्यद गेट पर तलहा मन्नान ने अपने आठ से दस साथियों के साथ फिलिस्तीन के समर्थन में भड़काऊ नारेबाजी की जा रही है तथा वहां मौजूद भीड़ को विभिन्न तरीकों से उकसाया जा रहा है। इस नारेबाजी की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें तलहा फिलिस्तीन का झंडा अपने अंगोछे में लगाये हुए है। जिसके कारण समाज के विभिन्न वर्गों में सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अतः तलहा मन्नान व 08-10 अज्ञात साथियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें।