उर्मिला मातोंडकर का डांस वीडियो वायरल, ‘रंगीला’ की 30वीं एनिवर्सरी पर खास सेलिब्रेशन

मुंबई: जब उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म ‘रंगीला’ में अभिनय किया तो यह फिल्म उनके करियर को बदलने वाली साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड की ‘रंगीला गर्ल’ बना दिया। इसके बाद उर्मिला का करियर ऊचाइयों पर पहुंच गया। आज सोमवार यानी 8 सितंबर को 2025 को फिल्म ‘रंगीला’ ने 30 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर ही इंस्टाग्राम पर उर्मिला ने एक पोस्ट साझा की है। 

उर्मिला ने लिखा- रंगीला सिर्फ एक फिल्म नहीं थी
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उर्मिला मातोंडकर लिखती हैं, ‘रंगीला, सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह एक अहसास था और आज भी है। इसमें खुशी, उम्मीद, सपने, स्ट्रगल जैसी कई बातें शामिल थीं, यह जिंदगी का एक सेलिब्रेशन था। हर सीन हमें मासूमियत भरी दुनिया में ले जाता है। हर गाने में नवरस थे।’  

रंगीला गर्ल ने दर्शकों को कहा शुक्रिया 
आगे अपनी पोस्ट में उर्मिला लिखती हैं, ‘इस फिल्म से एक मासूम लड़की बड़े पर्दे पर आती है और लोगों के दिलों पर छा जाती है। आज से तीस साल पहले ‘रंगीला’ से आपका परिचय हुआ था। मुझे यकीन है कि आज भी इसमें आपको पहले वाले वक्त में वापस ले जाने की ताकत है। मुझे अपने जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए। इतने प्यार से गले लगाने के लिए और उस मुकाम पर पहुंचाने के लिए शुक्रिया।’ 

आमिर खान और जैकी श्रॉफ भी थे फिल्म का हिस्सा 
फिल्म ‘रंगीला’ 8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई। इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने निर्देशित किया। फिल्म में आमिर खान, जैकी श्रॉफ जैसे चर्चित कलाकार भी थे। आमिर खान का टपोरी लुक आज भी दर्शकों को याद है।