उपराष्ट्रपति चुनाव आज, सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी में सीधा मुकाबला

हैदराबाद: भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मंगलवार को वोटिंग होगी. यह मतदान संसद भवन में होगा. मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के कैंडीडेट पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है. बता दे, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह मतदान हो रहा है. उन्होंने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के मुताबिक संसद भवन में वोटिंग सुबह करीब 10 बजे शुरू होगी. जो पता चला है उसके मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वोट डालेंगे. वहीं, मतदान से पहले सुबह 9:30 बजे एनडीए सांसदों की सुबह बैठक बुलाई गई है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. आपको बता दें, इस समय लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 239 सांसद वोट डालेंगे. वहीं, शाम 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

 

सीपी राधाकृष्णन पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्री राम मंदिर

एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.

जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में एनडीए को 427 सांसदों का समर्थन मिला है. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक गठबंधन को सिर्फ 315 सांसदों का समर्थन है. ऐसे में एनडीए की जीत तय मानी जा रही है. इससे इतर कुछ सांसद ऐसे भी हैं जिन्होंने किसी भी खामे में शामिल होने की बात कही है. आंध्र प्रदेश की YSRCP पार्टी ने एनडीए के कैंडीडेट को समर्थन देने को कहा है. वहीं, एआईएमआईएम पार्टी विपक्षी दलों के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को समर्थन दे रही है. किसी भी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए 391 वोटों की जरूरत है.

इन पार्टियों ने उपराष्ट्रपति चुनाव से बनाई दूरी

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में जहां कुछ पार्टियों ने पहले ही अपना इरादा बता दिया था. वहीं, कुछ पार्टियों ने इससे दूरी बना ली है. इन पार्टियों में बीआरएस, बीजेडी और शिरोमणि अकाली दल शामिल हैं. शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि पंजाब के हालात बाढ़ से बेहद खराब हैं, लेकिन केंद्र ने किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की.