नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. इस वजह से ये सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. इससे भारतीय टीम के कोच ने राहत की सांस ली. अब टीम इंडिया की अगली अग्निपरीक्षा एशिया कप 2025 में होगी, जो 9 सितंबर से UAE में शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा टीम मैदान में उतरेगी. इस दौरान एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को टीम इंडिया का संभावित गेंदबाजी कोच बताया जा रहा है.
क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
सोशल मीडिया एक्स पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा को लेकर एक खबर तेजी से चल रही है. इसमें कहा गया है कि ग्लेन मैक्ग्रा भारतीय क्रिकेट टीम के संभावित गेंदबाजी कोच हैं. इस ट्वीट में ग्लेन मैक्ग्रा की फोटो भी लगाई गई है. इसमें ग्लेन मैक्ग्रा के कोच बनने का दावा तो कर दिया गया, लेकिन इसमें जरा भी सच्चाई नजर नहीं है, क्योंकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है.
नहीं हटेंगे मोर्ने मोर्कल
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने गेंदबाजों पर काफी मेहनत की है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों से जिस तरह से बॉलिंग की, उससे मोर्ने मोर्कल की मेहनत साफ दिखाई दे रही है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी कोचिंग में गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में अभी उनको हटाने के बारे में BCCI सोच भी नहीं सकता है.
इसके अलावा अगले साल T20I वर्ल्ड कप है. इसको देखते हुए BCCI कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं चाहता है. इसलिए सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्ग्रा को लेकर चल रही खबर पूरी तरह से गलत है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इसके अलावा BCCI की ओर से भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.