सोशल मीडिया पर वायरल: जंगली भालू ने गटागट माजा पीकर मचाई धूम, वीडियो देख लोग रह गए हैरान

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक युवक ने भालू को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया है। भालू भी कोल्ड ड्रिंक को गटागट पी गया है। कोल्ड ड्रिंक पी रहा भालू जंगली है। कोल्ड ड्रिंक पीते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह जोखिम भरा भी युवक के लिए साबित हो सकता था क्योंकि वह करीब जाकर दे रहा था।

सभी लोगों को हैरत में डाला
छत्तीसगढ़ से अक्सर यह खबरें सामने आती है कि भालू ने इंसानों पर हमला कर दिया है। अब युवक ने जंगली भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर सभी को हैरत में डाल दिया है। युवक के सामने ही भालू आराम से कोल्ड ड्रिंक पी रहा है। वीडियो सामने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इसे असुरक्षित बताया है।

इस इलाके में रहते हैं खतरनाक जंगली जानवर
वहीं, कांकेर और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जंगली जानवरों का बसेरा है। जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में यह आराम से आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर रील के चक्कर में लोग जानवरों के करीब चले जाते हैं। यह जानवरों और इंसानों के लिए खतरनाक है। जानकारों का कहना है कि भालू एक हिंसक जानवर है। वह कभी भी हमला कर सकता है। अगर भालू अचानक हमला करता, तो युवक को बचने का मौका भी नहीं मिलता। भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना उसके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। जंगली जानवर इस तरह की चीजों के आदी नहीं होते। मानव खाद्य पदार्थ उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।