सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी, जिन्हें अक्सर दिग्गज सितारों के साथ तस्वीरें खिंचाते देखा जाता है। वह हमेशा इंटरनेट पर खास उपलब्धि दर्ज कराते नजर आते हैं। अब इंफ्लुएंसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक गाने पर जोरदार ठुमके लगाते देखा जा सकता है। उनके फैंस भी इस गाने पर झूमते दिख रहे हैं। आइए देखें वायरल वीडियो।
क्या है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ 'ओरी' स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। ओरी ब्लैक कलर की बनियान के साथ ब्लू कलर की जींस पहने नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में 'शीला की जवानी' गाना बज रहा है, जिसपर उन्हें ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है। ओरी के डांस को देख वहां मौजूद भीड़ अपने मोबाइल फोन में उनके डांस को कैद करते हुए झूम रहे हैं।
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा कि ओरी के फनी डांस के लिए लाइक करें। दूसरे यूजर ने बोला कि ओरी बनीं शीला। वहीं एक और यूजर ने कमेंट सेक्शन में मजाक करते हुए लिखा कि ओरी की जवानी। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत ही प्रतिभाशाली हैं ओरी। हालांकि, बहुत से लोग उनके इस डांस को शानदार बताते नजर आ रहे हैं।
एक नजर ओरी के करियर पर
ओरी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और वो एक इंटरनेट स्टार हैं। ओरी ने फिल्मों में भी काम किया है। वह खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ में एक्टिंग कर चुके हैं। साथ ही वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आए। अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का भी ओरी हिस्सा हैं।