नई दिल्ली : इंग्लैंड दौरे के अंत के बाद भारतीय टीम फिलहाल ब्रेक पर है। भारत अब एशिया कप टी20 में हिस्सा लेगा, जिसकी शुरुआत अगले महीने नौ सितंबर से होने जा रही है। हालांकि, फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक्शन में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में अभी भी सक्रिय हैं। हालांकि, भारत को आसपास कोई वनडे मैच नहीं खेलना है।
मौजूदा तय शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम को अगला वनडे अक्तूबर 2025 में खेलना है, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भले ही इसमें अभी कुछ समय बचा हो, लेकिन कोहली के पास एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली सक्रिय खिलाड़ियों में वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। आइए जानते हैं…
कोहली और रोहित को करना पड़ रहा लंबा इंतजार
कोहली ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने आईं थीं। वहीं, यही मैच रोहित का भी पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच था। अब दोनों 19 अक्तूबर से पर्थ में शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से करीब 224 दिन दूर रहने के बाद मैदान पर वापसी करते दिखेंगे। यह दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच कोहली का तीसरा सबसे लंबा गैप है। 2008-09 में कोहली के दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच 382 दिन का गैप रहा था, जो कि उनके करियर में सबसे ज्यादा है। वहीं, 2020-21 में कोहली 272 दिन तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे। उनके दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच 272 दिन का गैप रहा था, जो उनके करियर में दूसरा सबसे ज्यादा है। अब 224 दिनों का गैप कोहली की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।
वहीं, रोहित के लिए 224 दिनों का गैप दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच दूसरा सबसे लंबा गैप है। 2020-21 में हिटमैन 341 दिन तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। उनके दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच 341 दिन का गैप रहा था, जो उनके करियर का सबसे लंबा गैप है। 2016-17 में रोहित के दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच 218 दिन का गैप रहा था, जो कि तीसरा सबसे ज्यादा है। भारत के पिछले वनडे (चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल) और अगले वनडे (ऑस्ट्रेलिया दौरा) के बीच 224 दिन का गैप है, जो कोहली और रोहित के भविष्य का रास्ता तय करेगी। दो दिग्गज क्रिकेटर हाल फिलहाल में इतने ब्रेक पर नहीं रहे हैं, लेकिन यह ब्रेक उनकी कितनी मदद करेगी और वे वापसी पर उसी आसानी से रन बना पाएंगे या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। हालांकि, दोनों 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं, यह तो तय है।
दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच सबसे लंबा अंतराल
- भारत का
- पिछला वनडे: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
- अगला वनडे: ऑस्ट्रेलिया दौरा (अक्तूबर 2025)
- अनुमानित अंतराल 224 दिन का
कोहली तोड़ पाएंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड?
इतना ही नहीं, विराट के पास महान तेंदुलकर के एक विश्व रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने का मौका है। भारतीय सरजमीं पर 652 रन बनाते ही विराट किसी एक देश में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन के नाम है। सचिन ने भारतीय सरजमीं पर 6976 वनडे रन बनाए हैं। इस कड़ी में विराट दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत में वनडे में 6325 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5521 वनडे रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड कोहली के नाम
विराट के नाम फिलहाल वनडे के सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का भी रिकॉर्ड है। कोहली ने अभी तक वनडे में 43 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं, जो कि सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाकिब अल हसन हैं। शाकिब ने 27 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। तीसरे नंबर के सक्रिय खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। हिटमैन ने 26 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। रोहित के पास शाकिब को पीछे छोड़ने का मौका है। इतना ही नहीं, हिटमैन के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका है। वह 20000 अंतरराष्ट्रीय रन के क्लब में शामिल होने से बस 300 रन दूर हैं। 300 रन बनाते ही वह 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले ऐसा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं।