वॉशिंगटन । फिलिपींस, ताइवान और चीन में सुपर टायफून ‘रागासा’ का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार दोपहर, तूफान फिलिपींस के कगायन प्रांत के पनुइतान द्वीप से टकराया। इसकी वजह से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई और अपायाओ प्रांत में पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।
अब यह तूफान बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा गति से ताइवान और हांग कांग की तरफ बढ़ रहा है। ऊंची लहरें भी उठती नजर आ रही हैं। तूफान ताइवान और हांगकांग के दक्षिणी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। ताइवान के तैतुंग और पिंगतुंग काउंटी में स्कूल और दफ्तर बंद कर दिए गए। कई द्वीपों के लिए उड़ानें और फेरी सेवाएं भी रद्द की गईं। चीन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत फुजियान और गुआंगदोंग में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। शेन्जेन शहर से करीब 4 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की योजना है। मंगलवार रात से शेन्जेन हवाई अड्डे पर उड़ानें रोक दी जाएंगी। हांगकांग में मंगलवार शाम 6 बजे के बाद हवाई सेवाओं पर असर पड़ेगा और 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने की संभावना है।
सोमवार को आए इस भीषण तूफान ने हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया। स्कूल, दफ्तर और हवाई सेवाएं बंद कर दी गईं, जबकि तटीय इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है। फिलिपींस मौसम एजेंसी के मुताबिक, रागासा की रफ्तार 215 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई, जबकि झोंकों की रफ्तार 295 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही। इतना तेज तूफान फिलिपींस में ‘सुपर टायफून’ की श्रेणी में रखा जाता है।राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने राजधानी मनीला समेत उत्तरी लूजोन के 29 प्रांतों में सरकारी कामकाज और कक्षाएं निलंबित कर दीं। अब तक 8,200 से अधिक लोगों को कगायन से सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 1,200 से ज्यादा लोग इमरजेंसी शेल्टर में पहुंचे। फिलिपींस में घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं और मछली पकड़ने वाली नौकाओं व फेरी सेवाओं को समुद्र में उतरने से रोक दिया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में 3 मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें आ सकती हैं, जो तटीय गांवों के लिए तबाही साबित होंगी। वहीं, मकाऊ और हांगकांग में सभी स्कूल दो दिन तक बंद रहेंगे। यह तूफान इस साल फिलिपींस में आने वाला 14वां बड़ा मौसमीय संकट है। चीन के मौसम विभाग का अनुमान है कि रागासा गुआंगदोंग प्रांत में एक से ज्यादा बार लैंडफॉल कर सकता है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे जरूरी सामान जमा कर लें, खिड़कियां-दरवाजे मजबूत करें और अंडरग्राउंड इलाकों को खाली कर दें। तूफान के असर से अगले दो दिनों तक फिलिपींस, ताइवान, हांगकांग और चीन के कई तटीय शहरों में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है।
उठने लगी तबाही की लहरें, बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा गति से दौड़ रहा है सुपर टाइफून तूफान
