‘हम एक-दूसरे के बहुत करीब थे’ – तनीषा ने उदय चोपड़ा से अलगाव पर खोला दिल

मुंबई: अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन और वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे तक काम किया। अब तनीषा ने अपने पिछले रिलेशनशिप, ब्रेकअप और मां तनुजा को लेकर बात की। 

तनीषा ने बताया किस रिलेशनशिप के खत्म होने पर हुआ ज्यादा दुख
पिंकविला के साथ अपनी हालिया बातचीत में तनीषा ने अपने सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाले ब्रेकअप के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने अरमान कोहली के साथ भी अपने रिश्ते पर बात की। अरमान कोहली से अलग होने के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘वो इतना बड़ा दिल नहीं टूटा था। उदय के साथ मेरा रिश्ता खत्म होने पर मेरा दिल और भी ज्यादा टूट गया था। हम दोस्त थे, हम बहुत करीब थे, और हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे।’

जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है
अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े सार्वजनिक ड्रामे के बावजूद तनीषा ने कहा कि उन्होंने हमेशा आशावादी बने रहने की कोशिश की है। अभिनेत्री ने बताया कि मैं ऐसी इंसान हूं जो हमेशा चीजों के अच्छे पहलू को देखती है। जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है। मुझे प्यार में पड़ने का एहसास अच्छा लगता है और मैं इससे मिलने वाले अनुभवों को संजोकर रखती हूं।

मां देती हैं इमोशनल सपोर्ट
जब तनीषा से पूछा गया कि वह भावनात्मक और पेशेवर झटकों का सामना कैसे करती हैं, तो उन्होंने अपनी मां तनुजा को अपनी निरंतर शक्ति का स्रोत बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह पेशेवर सलाह के लिए शायद ही कभी दोस्तों की ओर रुख करती हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ही फिल्म इंडस्ट्री की जटिलताओं को सही मायने में समझते हैं।

खास नहीं रहा तनीषा करियर
2003 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली तनीषा मुखर्जी का करियर सफल नहीं रहा। वो कुछ एक फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली, जो उनकी मां तनुजा और बहन काजोल को मिली। तनीषा 2013 में ‘बिग बॉस 7’ की पहली रनरअप भी रही थीं। इस दौरान बिग बॉस के घर में अरमान कोहली के साथ उनके रिश्ते चर्चा का विषय बन गए थे।