रूस को नहीं देंगे 1 इंच भी जमीन : जेलेंस्की का ऐलान

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में संभावित मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने साफ कहा है कि रूस को 1 इंच भी जमीन नहीं सौंपी जाएगी। यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन से किसी तरह का समझौता करने की कोशिश में हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि यदि रूस डोनबास क्षेत्र को छोड़ने के बदले सीजफायर की शर्त रखता है, तो वह इसे ठुकरा देंगे, क्योंकि इससे भविष्य में फिर हमले का खतरा रहेगा।

रूस की मांग और ट्रंप का संकेत
ट्रंप ने पहले कहा था कि शांति समझौते के तहत कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली हो सकती है। माना जा रहा है कि पुतिन सीजफायर के बदले डोनबास के यूक्रेन-नियंत्रित हिस्से की मांग कर सकते हैं। इस बीच, रूस ने पूर्वी शहर डोब्रोपिलिया के पास हमला भी किया है, जिससे युद्धविराम की संभावना कमजोर होती दिख रही है।

डोनबास का महत्व
डोनबास यूक्रेन का हिस्सा है, लेकिन इसका बड़ा भाग रूस के कब्जे में है। यह क्षेत्र रणनीतिक दृष्टि से अहम है और पुतिन चाहते हैं कि पूरा इलाका रूस के नियंत्रण में आ जाए, वहीं जेलेंस्की किसी भी कीमत पर इसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं।