वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ने कहा अलविदा, बोर्ड ने 17 यादगार तस्वीरों के साथ दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। रसेल के संन्यास की खबर पर देश के क्रिकेट बोर्ड ने  उनकी 17 तस्वीरें साझा कर उन्हें थैंक्यू कहा। रसेल को सलाम करते हुए विंडीज क्रिकेट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, 'आपने पूरे दिल, जुनून और गर्व के साथ 15 साल वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट खेली।' क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मैदान पर जब भी रसेल होते थे, प्रशंसकों को चमत्कारिक ताकत का एहसास होता था। इसके अलावा रसेल दो बार टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे। क्रिकेट बोर्ड आपको सलाम करता है।

  • वेस्ट इंडीज के लिए साल 2019 से ही रसेल केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
  • 37 साल के इस ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुना गया है।
  • पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले रसेल के करियर के आखिरी मैच होंगे।
  • जमैका रसेल का होम ग्राउंड है, यहां सबीना पार्क स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे, यही विदाई मैच होंगे।
  • संन्यास की खबर पर बोले रसेल- वेस्टइंडीज के लिए खेलना शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता… इसने मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। 

कैरेबियाई क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श

रसेल ने कहा, वेस्टइंडीज के लिए खेलना उन्हें हमेशा बहुत पसंद रहा है। मुझे अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ खेलना भी पसंद है। मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिला। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं। साथ ही कैरेबियाई क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श भी बनना चाहता हूं।

रसेल भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं

रसेल की जो तस्वीरें क्रिकेट बोर्ड ने साझा की हैं, इनमें उन्हें देश के पूर्व क्रिकेटरों के साथ देखा जा सकता है। जर्सी नंबर 12 पहन कर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले रसेल भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बतौर बल्लेबाज ऑलराउंडर शामिल होते हैं। जरूरत के मुताबिक टीम के कप्तान उन्हें गेंदबाजी के मौके भी देते हैं। कमाल के मैच विनर रहे रसेल के संन्यास की खबर पर उनके फैंस काफी मायूस हैं, लेकिन उन्हें भावी जीवन के लिए प्रशंसक ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। एक्स हैंडल पर विंडीज क्रिकेट की पोस्ट कई बार रिट्वीट और लाइक-शेयर की डजा चुकी है।  

रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए बधाई संदेश…

रसेल के संन्यास की खबर सामने आने के बाद उनके साथी खिलाड़ी भी उन्हें भावी जीवन को लेकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथी खिलाड़ी रहे जेसन होल्डर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें क्रिकेट के बाद के जीवन को लेकर बधाई प्रेषित की। दिग्गज ऑलराउंडर के संन्यास को लेकर एनडीटीवी पर आई एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने खुद बयान भी दिया है।

मैरून रंगों में अपनी छाप… दूसरों के लिए प्रेरणा

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रसेल ने कहा, वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है। इसके मायने शब्दों में बयां नहीं किए जा सकते। जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी… आप खेलना शुरू करते हैं और धीरे-धीरे इस खेल से प्यार करने लगते हैं। आपको अपनी ताकत और क्षमता का एहसास होता है। देश के क्रिकेट ने मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। मैं मैरून रंगों में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था।

दो बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे ड्रे रस

आंद्रे रसेल के योगदान की सराहना करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 15 साल के करियर की कुछ झलकियां साझा कीं। क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर जो पोस्ट शेयर किया है, इसमें रसेल को उनके निक नेम- ड्रे रस से संबोधित किया गया है। बोर्ड ने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान वर्ल्ड चैंपियन टीम का दो बार हिस्सा रहने को लेकर भी बधाई दी गई है। बोर्ड ने कहा कि पूरा देश उन्हें सलाम करता है।

रसेल के क्रिकेट करियर पर एक नजर-

  • वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
  • बल्लेबाजी का औसत 22.00, 163.08 की स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए; तीन अर्धशतक भी शामिल।
  • साल 2019 से टी20 मुकाबले ही खेल रहे रसेल के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन।
  • मध्यम गति के गेंदबाज रसेल ने 30.59 की औसत से 61 विकेट भी लिए; सर्वश्रेष्ठ- 19 रन देकर तीन विकेट।
  • 2012 और 2016 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा टी20 लीगों में खेलते हैं रसेल।

IPL के अलावा अमेरिकी लीग में भी खेले

भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अलावा रसेल अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (एलएकेआर) के लिए खेल चुके हैं। यहां उन्होंने नौ मैचों और आठ पारियों में 25.20 की औसत से 126 रन बनाए।

फटाफट क्रिकेट के रोमांच में गरजा रसेल का बल्ला, गेंदबाजी में भी मैच विनर…

टी20 लीग क्रिकेट में रसेल का बल्ला खूब चला है। यहां वे 561 मैचों में 26.39 की औसत और 168+ की स्ट्राइक रेट से 9316 रन बना चुके हैं। करियर में दो शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके रसेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 नाबाद रहा है। बतौर गेंदबाज रसेल ने 485 विकेट भी लिए हैं। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि रसेल का प्रदर्शन इस बात की तस्दीक करता है कि वे एक मैच विनर ऑलराउंड क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं।

सात महीने बाद टी20 विश्वकप… रसेल ने संन्यास ले लिया

रसेल की रिटायरमेंट ऐसे समय में हो रही है, जब सात महीने बाद आईसीसी टी20 वर्ल्डकप होना है। फरवरी, 2026 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। निकोलस पूरन की रिटायरमेंट के बाद रसेल देश के दूसरे हाईप्रोफाइल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने का फैसला लिया है। पूरन ने महज 29 साल की आयु में संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था।