सनातन धर्म में रुद्राक्ष धारण करना प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण माना गया है. इसके लिए लोग 1, 2 या फि 4 मुखी रुद्राक्ष पहनते हैं. बता दें कि, रुद्राक्ष में कई ऐसे गुण विद्मान होते हैं, जिनके कारण बड़े से बड़ा रोग भी ठीक हो सकता है. यही नहीं, हमारे मन और शरीर पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी. इसलिए इसको शरीर पर धारण करने से दिमाग में पॉजिटिविटी आती है. इसके साथ ही, इसे धारण करने वाले व्यक्ति को अनेक तरह की समस्या और भय से मुक्ति मिलती है. अब सवाल है कि आखिर 2 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे क्या हैं? क्यों पहनना चाहिए रुद्राक्ष? 2 मुखी रुद्राक्ष किन परेशानियों से राहत दिलाता है? आइए जानते हैं इस बारे में-
क्यों पहनना चाहिए रुद्राक्ष
उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के मुताबिक, जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है. उस व्यक्ति को भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता है. ऐसे व्यक्ति को अपने प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है. कभी भी अनहोनी नहीं होती है. हालांकि, रुद्राक्ष के कई रूप हैं इसलिए हर रुद्राक्ष का अपना अलग महत्व होता है.
दो मुखी रुद्राक्ष किसका कारक है
ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, 2 मुखी रुद्राक्ष शिव और शक्ति (अर्धनारीश्वर) का प्रतिनिधित्व करता है और यह रिश्तों में एकता, सद्भाव और संतुलन का कारक है. जिन लोगों की कुंडली में कमज़ोर चंद्रमा होता है. उन लोगों को दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि जो व्यक्ति दो मुखी रुद्राक्ष धारण करता है. वह मानसिक रूप से बेहद मज़बूत होता है और सही फैसले ले पाता है.
दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने के फायदे
मानसिक संतुलन बनाए: 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मन को शांत मिलती है. साथ ही यह मानसिक दुर्बलता दूर करता है.
रिश्तों में सुधार लाए: जो इंसान 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करता है उसके पिता-पुत्र, पति-पत्नी और सहकर्मियों के बीच रिश्तों में शांति बनी रहती है.
आत्मविश्वास बढ़ेगी: 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास और स्थिरता आती है. साथ ही, कार्य के प्रति निष्ठा भी बढ़ती है.
चंद्र दोष दूर होगा: जो जातक 2 मुखी रुद्राक्ष पहते हैं उनकी कुंडली में कमजोर चंद्रमा की स्थिति ठीक होती है.
सही फैलाना लेना: 2 मुखी रुद्राक्ष रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ती है. साथ ही, याददास्त को भी बढ़ावा मिलता है.