नई दिल्ली: रोहित शर्मा को क्या हुआ है? इस सवाल का जवाब सब जानना चाहते हैं. इस बेताबी की वजह है रोहित शर्मा का वो वीडियो जो मुंबई के अस्पताल से सामने आया है. और, जिसने उनके फैंस के बीच खलबली मचा रखी है. सवाल ये है कि आखिर देर रात भारतीय क्रिकेट के हिटमैन को अस्पातल जाने की जरूरत क्यों पड़ी? क्या इसके पीछे की वजह उनसे जुड़ी है या उनके किसी अपने की सेहत बिगड़ी है, जिनका हाल जानने वो अस्पताल पहुंचे? फिलहाल, इन सारी बातों का कोई जवाब नहीं है.
रोहित शर्मा पहुंचे अस्पताल, फैंस के मन में कई सवाल
सबसे पहले तो ये जानिए कि रोहित शर्मा देर रात मुंबई के किस अस्पताल में पहुंचे? इसका जवाब है कोकिला बेन अस्पताल. उसी अस्पताल के बाहर रोहित शर्मा स्पॉट किए गए, जिसका वीडियो अब वायरल है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित अपनी गाड़ी से उतरकर अस्पताल के अंदर जाते हैं. हालांकि, फुटेज में उसके आगे का कुछ भी नहीं है.
भले ही इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं हो कि रोहित अस्पताल क्यों गए? मगर उन्हें अस्पताल में जाते देखकर उनके फैंस का परेशान होना लाजमी है. अब दुआ तो यही है कि हिटमैन के साथ सबकुछ ठीक-ठाक हो.
रोहित ने पास किया है फिटनेस टेस्ट
वैसे बीते दिनों रोहित शर्मा बेंगलुरु में थे, जहां उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी NCA में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया था. ये फिटनेस टेस्ट रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर दिया था. ऐसी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.
भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले रोहित
रोहित और विराट दोनों ही इस साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से ही टीम इंडिया से दूर हैं. T20 और टेस्ट से तो ये दोनों खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में ये अभी सक्रिय हैं. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली को भी फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते देखना चाहेंगे. विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अपना फिटनेस टेस्ट लंदन में पास किया था.