‘जब मिला तो बदले हुए लगे कोहली’ – दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

नई दिल्ली: विराट कोहली का शरीर तो फिट है मगर उनका दिमाग अब पहले जैसा नहीं रहा. ये चौंकाने वाला बयान दिनेश कार्तिक ने दिया है. भारत के पूर्व विकेटकीपर ने ऐसा क्यों, कहां और किस संदर्भ में कहा, उस पर अब गौर करना जरूरी हो जाता है. विराट कोहली की बात करें तो फिलहाल वो इंग्लैंड में हैं. वहीं पर पिछले दिनों उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट भी पास किया. और, अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ही ये तय होगा कि विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं.

विराट कोहली का शरीर फिट- दिनेश कार्तिक
इंटरनेशनल क्रिकेट में T20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को लेकर दिनेश कार्तिक ने इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वो बेशक अब सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहे हों लेकिन आज भी अपने शरीर को फिट रखें हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो जीवन में आने वाले सारे डिस्ट्रैक्शन झेलने की क्षमता रखते हैं.

विराट कोहली का दिमाग अब पहले जैसा नहीं- कार्तिक
कार्तिक ने कहा कि विराट देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. उन्होंने अपनी आक्रमकता को सिर्फ दिखावा बनकर नहीं रहने दिया. बल्कि उसे अपने टैलेंट से साबित किया. फॉर्मेट चाहे जो भी हो विराट का बल्ला चला है. उनका प्रदर्शन कंसिस्टेंसी के साथ नजर आया है. उन्होंने कहा कि वो कोहली के साथ काफी वक्त गुजार चुके हैं और मैं ये कह सकता हूं कि वो सही मायनों में बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी रहे हैं.

दिनेश कार्तिक से जब विराट की फिटनेस को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने यूके में उनसे हुई मुलाकात की बातें शेयर की. उन्होंने कहा कि विराट बहुत खुश है. हमें उनके दिमाग के फैसले का सम्मान करना चाहिए. कार्तिक ने आगे कहा कि उनके हिसाब से विराट का शरीर अभी भी फिर है. मगर, उनका दिमाग वैसा नहीं रहा, जैसा कुछ साल पहले तक था. इसलिए जब वो ये समझ गए कि उन्हें अब क्या करना है, तो हमें भी उसका आदर करना चाहिए.