स्टोक्स और लाबुशेन के बीच क्यों हुई थी बहस? अब सामने आया पूरा सच; ब्रॉड ने किया खुलासा

एशेज 2025-26 के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई तीखी बहस ने क्रिकेट फैंस का खूब ध्यान खींचा। अब इस पूरे घटनाक्रम पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच आखिर क्या कहा गया था।

दूसरे दिन के तीसरे सत्र में बढ़ा तनाव

यह घटना टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे और आखिरी सत्र में घटी, जब लाबुशेन ट्रेविस हेड के साथ अच्छी साझेदारी निभा रहे थे। स्टोक्स और लाबुशेन के बीच कुछ तीखी नोकझोंक हुई, जो इतनी बढ़ गई कि कमेंट्री कर रहे मार्क वॉ ने कहा, 'मुझे लगा कि स्टोक्स उन्हें हेडलॉक में ले लेंगे।' हालांकि, बाद में स्टोक्स ने लाबुशेन के कंधे पर हाथ रखकर मामले को शांत किया।

स्टोक्स को मिला आखिरी फायदा

इस बहस का अंत स्टोक्स के पक्ष में हुआ। इंग्लैंड कप्तान ने खुद गेंदबाजी करते हुए लाबुशेन को 48 रन पर आउट कर दिया। विकेट गिरने के बाद स्टोक्स का 'डेथ स्टेयर' कैमरे में कैद हुआ, हालांकि उन्होंने ज्यादा कुछ कहा नहीं, क्योंकि वह जानते थे कि काम हो चुका है।

ब्रॉड ने बताया क्या हुआ मैदान पर

तीसरे दिन की शुरुआत से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेन स्टोक्स से बातचीत की और 7Cricket पर पूरे वाकये का खुलासा किया। ब्रॉड ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह मार्नस लाबुशेन की गलती थी कि उन्होंने बेन स्टोक्स जैसे महान प्रतिस्पर्धी को उकसाया, वो भी तब जब स्टोक्स के हाथ में गेंद थी।' ब्रॉड ने बताया, 'मुझे लगता है कि यह थोड़ा डिले करने की कोशिश थी। लाबुशेन काफी बातें कर रहे थे, खासकर अपने पार्टनर ट्रेविस हेड से।'

'हमें तीन अंपायर की जरूरत नहीं'

ब्रॉड ने बातचीत के असली शब्दों का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'मैं आज सुबह स्टोक्स से बात कर चुका हूं और यह कहकर मैं किसी का भरोसा नहीं तोड़ रहा। लाबुशेन कह रहे थे- ये लेग साइड जा रही है, या ये चार रन हैं। इस पर स्टोक्स ने कहा- मैदान पर दो अंपायर हैं, हमें तीसरे की जरूरत नहीं।'

इंग्लैंड की रणनीति हुई सफल

ब्रॉड के मुताबिक, यह सब इंग्लैंड की रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा, 'इससे लाबुशेन अपनी लय और रूटीन से बाहर आ गए। अगली ही गेंद पर स्टोक्स ने थोड़ी बाहर जाती गेंद डाली, लाबुशेन ड्राइव खेलने गए और आउट हो गए।'

'लाबुशेन की खराब रणनीति'

ब्रॉड ने लाबुशेन की आलोचना करते हुए कहा, 'यह इंग्लैंड के लिए काम कर गया, लेकिन मुझे लगा कि लाबुशेन की तरफ से यह खराब खेल था, क्योंकि वह इस सीरीज़ में सबसे बेहतर बल्लेबाजी कर रहे थे।' इस टेस्ट में इंग्लैंड ने जो रूट के 160 रन की बदौलत 384 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सीरीज का तीसरा शतक जड़ते हुए जोरदार जवाब दिया और अपनी पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं।