विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने ठोका शतक, करियर की ऐतिहासिक पारी

एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज का ये शतक कई मामलो में खास है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये इंग्लैंड के खिलाफ उनका पहला टेस्ट शतक है |मतलब, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल फीगर में स्कोर किया है. उस लिहाज से ये इंग्लैंड के खिलाफ एलेक्स कैरी की सबसे बड़ी पारी भी है |

इंग्लैंड के खिलाफ जमाया पहला टेस्ट शतक

एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 143 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस इनिंग के दौरान उन्होंने अपना शतक 135 गेंदों पर पूरा किया. एलेक्स कैरी का ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जमाया पहला शतक जरूर है. मगर ओवरऑल ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है |

एलेक्स कैरी ने मुश्किल में जड़ा कमाल का शतक

एलेक्स कैरी के कदम एडिलेड की क्रीज पर तब पड़े थे, जब ऑस्ट्रेलिया के टॉप के 4 विकेट 100 रन के अंदर गिराकर इंग्लैंड मैच में अपना दबदबा कायम करता दिख रहा था. एलेक्स कैरी ने ना सिर्फ उस दबदबे को चुनौती दी. उसका डटकर सामना किया बल्कि अंत में वो हावी दिख रहे इंग्लैंड को बैकफुट पर भी धकेलने में कामयाब रहे |

एलेक्स कैरी ने अपनी इनिंग के दौरान 3 अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने 5वें विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 91 रन जोड़े. फिर छठे विकेट के लिए इंग्लिस के साथ 59 रन और 8वें विकेट के लिए स्टार्क के साथ पूरे 50 रन की साझेदारी की. इन 3 साझेदारियों की बदौलत वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पहली पारी में 300 रन के पार ले जाने में कामयाब रहे | एलेक्स कैरी का विकेट विल जैक्स ने लिया. उन्होंने उन्हें विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया |