वाराणसी : मेरे घर में कौन बाहरी लोग आ रहे हैं, यह पूछने का अधिकार मेरा है कि नहीं। यही बात पूछी तो पत्नी ने मेरी ही बेटी से मुझे पिटवाया। भाइयों, ऐसी जिंदगी कौन जिएगा…यह कहते हुए सोमवार को व्यापारी मनोज कुमार गोड़ (46) ने तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गांव केशवपुर निवासी मनोज गोड़ ने आत्महत्या से पहले बनाए डेढ़ मिनट के वीडियो में पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा बरामद किया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव केशवपुर के मनोज कुमार गोड़ कैली रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। परिवार में मनोज, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियां हैं।
सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे परिजनों ने उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी। दरवाजा खोलने पर मनोज खून से लथपथ कुर्सी पर बैठे मिले और पास में तमंचा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अवैध है बरामद असलहा
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से एक वीडियो भी मिला है, जो आत्महत्या से पहले का बताया जा रहा है। बरामद असलहा अवैध है।
उसकी जांच की जा रही है कि वह मनोज के पास कैसे आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तहरीर नहीं मिली है। परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं।
आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो का अंश
हैलो दोस्तों, बाबू आज हमारी जिंदगी का लास्ट दिन है भइया, ये जो घूरन प्रसाद की लड़की है। भइया एकरा घरे के लइकी जहां-जहां गइनीं, उ कुल घर बरबार कर देनी भइया, आज इ यह स्थिति में ला देलस की हमार लइकी हमरे के मारे लगनी। भइया, अइसन जिंदगी के जिही भइया।
हे बाबू, हे सगाजन लोगों, हम आप लोगों को सूचित कर रहे हैं कि एकरे कुल खनदान के लइकी के कबहूं घरे मत लइहा जा, देख ल जा आप लोग के सामने हमार आज इ स्थिति ह।
इ सब कुल बाहरी-बाहरी अदमी बुलाके घरे में रखत हइसन, एही क हम आज विरोध कइनी ह कि हमरे घरे में के आवत ह, त हमके हमरे बेटी से मरवइलस ह। इस वीडियो में मनोज कुमार गोड़ की दाहिनी आंख की तरफ सिर से खून निकल रहा था।
रक्षाबंधन के दिन मायके जाने के लिए पति-पत्नी में हुआ था विवाद
पड़ोसियों के अनुसार, मनोज कुमार गोड़ रक्षाबंधन के दिन आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में गए थे। पत्नी राखी बांधने मायके जाने वाली थी लेकिन वह नहीं ले गए। तभी से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।
सोमवार को किसी बाहरी व्यक्ति को घर ले आने पर विवाद हुआ था। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि इससे पहले परिवार में किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है।