इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को लेकर राजस्थान रॉयल्स के होम वेन्यू पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। इसी बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से औपचारिक रूप से संपर्क करते हुए मांग की है कि जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम ही राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान बना रहे। यह कदम उस समय उठाया गया है, जब खबरें सामने आई थीं कि फ्रेंचाइज़ी अपने कुछ घरेलू मुकाबले पुणे में कराने पर विचार कर रही है।
आरसीए का बीसीसीआई को पत्र
आरसीए की ओर से राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष डीडी कुमावत के नेतृत्व में बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों को एक विस्तृत पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि एसोसिएशन इस पूरे मामले को सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के जरिए सुलझाना चाहती है। आरसीए ने भरोसा दिलाया कि वह पारदर्शिता और सहयोग के साथ हर मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार है।
सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर का भरोसा
आरसीए ने बीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स को यह आश्वासन भी दिया है कि आईपीएल 2026 से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुरक्षा, संरचना और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े सभी मानकों को पूरी तरह पूरा किया जाएगा। एसोसिएशन ने साफ कहा कि तैयारियां बीसीसीआई के प्रोटोकॉल, सरकारी नियमों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होंगी, ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
पुणे की रिपोर्ट्स पर आपत्ति
पुणे में मैच कराने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरसीए ने कहा कि जयपुर के स्टेडियम के किसी भी तरह के मूल्यांकन की जानकारी उसे नहीं दी गई और न ही वह किसी स्वतंत्र निरीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा रहा। आरसीए का कहना है कि सरकारी स्वामित्व वाले स्टेडियमों का आकलन तय नियामक प्रक्रिया और संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर ही होना चाहिए।
सवाई मानसिंह स्टेडियम का बचाव
आरसीए ने सवाई मानसिंह स्टेडियम की स्थिति का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि यह मैदान संरचनात्मक रूप से पूरी तरह सुरक्षित और संचालन के लिहाज से सक्षम है। एसोसिएशन ने याद दिलाया कि इस स्टेडियम में वर्षों से आईपीएल, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बिना किसी बड़े सुरक्षा मुद्दे के आयोजित होते रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी का उदाहरण
अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए आरसीए ने राजस्थान में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी का हवाला दिया, जिसमें जयपुर सहित कई स्थानों पर बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी के बावजूद कोई घटना नहीं हुई। इससे, आरसीए के मुताबिक, यह साबित होता है कि जयपुर बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
जयपुर और रॉयल्स का रिश्ता
पत्र में यह भी कहा गया कि जयपुर लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का पारंपरिक घरेलू मैदान रहा है और यहां के फैंस ने हमेशा टीम को जबरदस्त समर्थन दिया है। इसी आधार पर आरसीए ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैच जयपुर को ही आवंटित किए जाएं।
