वनडे टीम की कमान श्रेयस अय्यर को? रोहित शर्मा के फैसले पर टिकी नजर

नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली तो क्या? BCCI ने उनके लिए कुछ अलग ही प्लान तैयार कर रखा है. रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं. मतलब, सरपंच साहेब के नाम से मशहूर श्रेयस की आने वाले दिनों में टीम इंडिया की रंगीन जर्सी में वापसी तो होगी, मगर बड़ी जिम्मेदारी के साथ. रिपोर्ट में शुभमन गिल को लेकर कहा गया है कि उन्हें टेस्ट में कप्तान बनाए जाने के बाद T20 की भी कप्तानी सौंपी जा सकती हैं. फिलहाल, भारतीय टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. मगर वो 34 साल के हो चुके हैं. BCCI को युवा कप्तान की तलाश है और उस नजरिए से शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

कब तक कप्तान बनाए जाएंगे श्रेयस अय्यर?

अब सवाल है कि श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तानी सौंपने का BCCI का प्लान तो है? मगर उस प्लान को अमलीजामा पहनाया जाएगा कब तक? रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के सूत्रों ने इस मामले पर कहा कि इस पर फैसला हालात के हिसाब से लिया जाएगा. एशिया कप के बाद एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें रोहित और विराट से बात करके उनके भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ट और T20 से संन्यास ले चुके रोहित-विराट अपने भविष्य पर जो फैसला करेंगे, उसी के अनुसार आगे की रणनीति भी तैयार होगी. उसी रणनीति के तहत श्रेयस अय्यर का कप्तान बनना भी तय है. ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर 2027 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के वनडे कप्तान बनाए जा सकते हैं. हो सकता है कि इस पर भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही मुहर लग जाए.

लगातार क्रिकेट के दौर में एक कप्तान सही नहीं

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि BCCI का ये मानना है कि आजकल जितनी क्रिकेट खेली जा रही है, उसमें किसी एक खिलाड़ी का तीनों फॉर्मेट में कप्तान बने रहना आसान नहीं है. एक खिलाड़ी के तौर पर तीनो फॉर्मेट खेलना और एक कप्तान के नाते तीनों फॉर्मेट में उतरने में काफी फर्क है.

वनडे में अय्यर, T20 में गिल!

BCCI श्रेयस अय्यर को जहां एक ओर वनडे कप्तानी सौंपने के मूड में है. वहीं शुभमन गिल को टेस्ट के साथ-साथ T20 का भी कप्तान बनाने को तैयार दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाकर BCCI ने अपनी उसी सोच की आधारशिला रखी है.