वोल्वार्ट ने छीना स्मृति मंधाना से नंबर-1 का ताज, जेमिमा ने बनाई टॉप-10 में जगह

नई दिल्ली: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने नौ स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में जगह बना ली है। यह अपडेट भारत के ऐतिहासिक विश्व कप खिताब जीतने के बाद जारी हुआ।

वोल्वार्ट बनीं नई नंबर एक बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंधाना को पीछे छोड़ दिया। वोल्वार्ट ने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक जड़े और कुल 571 रन बनाए, जो किसी भी एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक हैं। उनके इस प्रदर्शन से उन्हें 814 अंक मिले और वे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गईं।

मंधाना टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल
हालांकि मंधाना पूरे टूर्नामेंट के दौरान शीर्ष पर रहीं, लेकिन फाइनल के बाद वे दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। उन्हें आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में वोल्वार्ट के साथ शामिल किया गया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता, जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय बन गया।

जेमिमा की छलांग, लिचफील्ड और पेरी ने भी बढ़त बनाई
भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर शानदार वापसी की। इस प्रदर्शन से वे नौ स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंचीं। ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड ने भी 13 स्थान की बड़ी छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी सातवें स्थान पर पहुंच गईं और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ स्थान साझा किया, जिन्होंने हाल ही में इस प्रारूप से संन्यास लिया है।

दीप्ति शर्मा का जलवा बरकरार
भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर उन्होंने सात विकेट लिए और 82 रन बनाए। इसके चलते वह ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गईं, और उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ दिया।

गेंदबाजी रैंकिंग में भी हुआ बड़ा बदलाव
दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में पांच विकेट (5/20) लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके कारण वे दो स्थान ऊपर चढ़कर 712 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचीं और अब शीर्ष गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और किम गार्थ ने भी एक-एक स्थान की बढ़त हासिल की है।