50 मीटर तक घसीटी गई स्कूटी सवार महिला, बस चालक फरार

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली गलशहीद क्षेत्र के प्रिंस रोड पर बीते दिन सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। एक निजी स्कूल की तेज रफ्तार बस ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर स्कूटी सवार महिला को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह स्कूटी समेत करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

हादसे का सिलसिला कार से शुरू होकर महिला तक पहुंचा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, निजी स्कूल की बस तेज रफ्तार में प्रिंस रोड पर दौड़ रही थी। अचानक उसने आगे चल रही एक कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे स्कूटी पर जा रही महिला की तरफ बढ़ गई। बस ने स्कूटी को इतनी जोर से टक्कर मारी कि महिला और स्कूटी दोनों कई मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए।

बस चालक ने नहीं रोकी गाड़ी

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला स्कूटी से गिरकर सड़क पर छटपटा रही थी, लेकिन बस चालक ने बस रोकने की बजाय रफ्तार बनाए रखी। इस लापरवाही ने मौके पर मौजूद लोगों को और गुस्से में भर दिया।

मौके पर जुटे लोग, बचाई महिला की जान

जैसे ही हादसा हुआ, आसपास के दुकानदार और राहगीर तुरंत महिला की मदद के लिए दौड़े। कुछ लोगों ने महिला को सड़क से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की, जबकि अन्य ने बस का पीछा किया। फिलहाल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी बस चालक की पहचान की जा चुकी है और उसकी तलाश जारी है। बस को भी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बस चालक पर उठे सवाल

यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही सड़क पर जानलेवा साबित होता है। खासतौर पर स्कूल बस जैसे वाहनों के चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि वे बच्चों को लेकर चलते हैं।