न्यूयॉर्क में इतिहास रचे Zohran Mamdani, पहली भारतवंशी-मुस्लिम मेयर की राह पर

भारतीय मूल के और युगांडा में जन्मे जोहरान ममदानी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर बनने का गौरव हासिल किया है. 33 वर्षीय जोहरान अपनी सादगी, धर्मनिरपेक्ष सोच और समाजसेवा के कारण चर्चा में हैं.

लेकिन जैसे ही उनकी जीत की खबर आई, लोगों के मन में एक दिलचस्प सवाल भी उठ खड़ा हुआ है-आखिर जोहरान ममदानी का धर्म क्या है, और उनका परिवार किस धार्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से आता है. आइए जानते हैं उनके पूरे परिवार की कहानी.

जोहरान ममदानी का धर्म और पहचान
जोहरान ममदानी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं एक शिया मुसलमान हूं, लेकिन मेरा परिवार अंतरधार्मिक है.दरअसल, जोहरान की मां हिंदू पंजाबी परिवार से हैं, जबकि पिता गुजराती मुस्लिम. यही वजह है कि जोहरान बचपन से ही एक बहुधार्मिक माहौल में पले-बढ़े. उन्होंने बताया कि वे न सिर्फ ईद मनाते थे, बल्कि दिवाली, होली और राखी जैसे हिंदू त्योहारों का भी हिस्सा रहे हैं. वे मानते हैं कि इन परंपराओं ने उनकी सोच को और अधिक समावेशी बनाया है. उनकी पत्नी रमा दुवाजी सीरियाई मूल की मुस्लिम हैं. वे एक सीरियन मुस्लिम परिवार से हैं, जिनकी जड़ें दमिश्क से जुड़ी हैं. उनके माता-पिता दोनों सीरिया के मुस्लिम हैं.

मां मीरा नायर: सिनेमा की दुनिया की चमकदार हस्ती
जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर, भारतीय सिनेमा की मशहूर फिल्म निर्देशक हैं. राउरकेला, ओडिशा में एक हिंदू पंजाबी परिवार में जन्मीं मीरा का पालन-पोषण भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों के बीच हुआ. उन्होंने अपनी फिल्मों सलाम बॉम्बे! (1988), मॉन्सून वेडिंग (2001) और द नेमसेक (2006) के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई.

पिता महमूद ममदानी: विद्वान और विचारक
जोहरान के पिता महमूद ममदानी एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर और लेखक हैं. 1946 में बॉम्बे में जन्मे और युगांडा में पले-बढ़े महमूद एक गुजराती मुस्लिम परिवार से हैं. वर्तमान में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में राजनीति और मानवविज्ञान के प्रोफेसर हैं. उनकी किताब-Citizen and Subject अफ्रीका की उपनिवेशवादी राजनीति पर एक महत्वपूर्ण अध्ययन मानी जाती है.

पत्नी रमा दुबाजी: सीरियाई मूल की कलाकार
जोहरान की पत्नी रमा दुवाजी एक सीरियाई मूल की मुस्लिम कलाकार हैं, जिनका परिवार दमिश्क, सीरिया से ताल्लुक रखता है. उनके माता-पिता दोनों सीरियाई मुसलमान हैं, जो बाद में अमेरिका में आकर बस गए. रामा दुवाजी ने स्पॉटिफाई और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों के लिए काम किया है. टेक्सास में जन्मीं रमा ने वर्जिनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की और बाद में न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से मास्टर डिग्री ली. जोहरान और रमा की मुलाकात 2021 में हुई और फरवरी 2025 में दोनों ने शादी कर ली.